आज लखनऊ के सामने होगी बेंगलुरु: डीवाई पाटिल स्टेडियम में RCB ने 5 में से 3 मैच हारे, बेंगलुरु के खिलाफ पिछली 5 पारियों में राहुल का औसत 183
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Lucknow Super Giants Vs RCB LIVE Score Update; Virat Kohli, KL Rahul, Dinesh Karthik, Glenn Maxwell, Harshal Patel
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL 2022 अब अपने बीच दौर में पहुंच गया है। टूर्नामेंट का 31वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें टॉप-4 में बनी हुई है और बढ़िया लय में नजर आ रही हैं। एक तरफ नई नवेली लखनऊ की टीम है, जो अब तक 6 में से 4 मैच जीत चुकी है और दूसरी तरफ IPL की सबसे चर्चित टीम RCB है, जिसने भी अपने 6 में से चार मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
डीवाई पाटिल में RCB का रिकॉर्ड खराब
डीवाई पाटिल स्टेडियम में बेंगलुरु ने कुल 5 IPL मैच खेले है। इनमें से टीम को 3 में हार और केवल 2 में जीत मिली। वहीं, लखनऊ की टीम ने इस मैदान पर दो मैच खेले हैं और दोनों बार जीत हासिल की है।
शानदार फॉर्मे में हैं राहुल
मुंबई के खिलाफ पिछले मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 103 रन की पारी खेलकर अपनी शानदार फॉर्म का नमूना पेश किया था। इस सीजन भी राहुल 47 की औसत से 235 रन बना चुके हैं। 2013 में RCB से अपने IPL करियर का आगाज करने वाला केएल का बल्ला बेंगलुरु के खिलाफ जमकर रन उगलता है।
RCB के खिलाफ इस खिलाड़ी ने 11 पारियों में 83.50 की औसत से 501 रन बनाए हैं। खास बात तो ये हैं कि बेंगलुरु के खिलाफ पिछली 5 पारियों में 3 बार 50+ का स्कोर बनाया है, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
फोकस कोहली नहीं कार्तिक पर
इस सीजन RCB फैंस की नजरें विराट कोहली पर नहीं, बल्कि दिनेश कार्तिक पर टिकी हुई हैं। मौजूदा टूर्नामेंट का कार्तिक का बल्ला लगातार आग उगल रहा है। अब तक 6 पारियों में वे 5 बार Not Out रहे हैं और उन्होंने 197 की औसत से 197 रन बनाए हैं। पिछले मैच में DK ने दिल्ली के खिलाफ 5 चौके और 5 छक्कों की मदद से 66 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
इस समय पूरी आरसीबी की टीम निचले क्रम पर सिर्फ दिनेश कार्तिक पर डिपेंडेंट है। वैसे कोहली की बात करें, तो उनके बल्ले को मानो जंग लग गई है। बेंगलुरु के पूर्व कप्तान ने 6 मैचों में 23.80 की औसत से कुल 119 रन बनाए है। 6 पारियों में वह दो बार रन आउट भी हो चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.