आर्चरी वर्ल्ड कप में बेटियों ने एक मेडल और जीता: कंपाउंड टीम के बाद भारतीय रिकर्व टीम ने ब्रॉन्ज पाया, चीनी ताइपे को 6-2 से हराया
- Hindi News
- Sports
- Indian Recurve Team Won The Bronze After The Compound Team, Beating Chinese Taipei 6 2
ग्वांग्झू10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत की तीरंदाज बेटियों ने आर्चरी वर्ल्डकप स्टेज-2 में तीसरा मेडल जीत लिया है। भारतीय महिला कंपाउंड टीम के बाद गुरुवार को भारतीय महिला रिकर्व टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल मुकाबला जीता।
रिधि फोर, कोमलिका बारी और अंकिता भकत की की तिकड़ी ने चीनी ताइपे की खिलाड़ियों को 6-2 (56-52, 54-51, 54-55, 55-54) सेट प्वाइंट से हराया। यह मुकाबला ड्रॉ रहा था। ऐसे में विजेता का फैसला शूटऑफ से हुआ। इससे पहले, इस इवेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में प्रबल दावेदार और मेजबान कोरिया ने भारतीय तिकड़ी को 6-2 (55-53, 55-57, 53-51, 53-43 ) से हराया था।
अपने से निचली रैंकिंग वाले फ्रांस से हारी पुरुष टीम
रिकर्व कैटेगरी के पुरुष टीम इवेंट में भारतीय टीम को अपने से निचली रैंकिंग वाले फ्रांस से पराजय का समना करना पड़ा। स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तरुणदीप राय और जयंत तालुकदार की अनुभवी जोड़ी के साथ पदार्पण कर रहे नीरज चौहान की तिकड़ी को 15वें वरीय फ्रांस की टीम ने 2-6 (54-57, 55-52, 53-55, 47-53) से पराजित कर दिया।
अभिषेक, अमन, रजत की तिकड़ी का गोल्ड मेडल मैच फ्रांस से
अभिषेक, अमन और रजत की तिकड़ी पुरुष कंपाउंड टीम इवेंट के गोल्ड मेडल मुकाबले में शनिवार को दुनिया की चौथे नंबर की टीम फ्रांस से खेलेगी। उसने क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 अमेरिका को 234-238 से और सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को हराते हुए खिताबी दौर में जगह बनाई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.