इंग्लैंड 141 रन पर ढेर: लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में 49 रन बनाने में गंवाए 8 विकेट, फिर भी न्यूजीलैंड पर 9 रन की बढ़त
- Hindi News
- Sports
- Lost 8 Wickets In Making 49 Runs In The First Innings Of Lord’s Test, Yet A 9 run Lead Over New Zealand
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड-न्यूजीलैंड लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 9 रन की मामूली बढ़त लेकर सिमट गई। पहली पारी में न्यूजीलैंड के 132 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम भी 141 रन ही बना सकी। एक समय 92/2 के स्कोर पर मजबूत स्थिति में दिख रही इंग्लैंड की टीम ने अपने आखिरी 8 विकेट 49 रन बनाने में गंवा दिए। उसकी ओर से सबसे ज्यादा 43 रन ओपनर जैक क्राउली ने बनाए। वहीं साथी ओपनर एलेक्स लीस ने 25 रनों की पारी खेली।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट को 3 और काइल जैमिसन को 2 विकेट मिले। ऑल-राउंडर कॉलिन डी ग्रैन्डहोम को भी एक सफलता मिली।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई इंग्लैंड की टीम
सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ा गई। पहली पारी में न्यूजीलैंड को 132 पर निपटाने के बाद इंग्लैंड को बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत मिली। उसके ओपनर जैक क्राउली और एलेक्स लीस ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े। जैक क्राउली को 43 रन के निजी स्कोर पर आउट कर जैमिसन ने न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई।
न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
पहला विकेट गिरने के बाद 82 रन जोड़कर पूरी टीम आउट
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए ओली पॉप 7 रन बनाकर 75 के टीम स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद पूर्व कप्तान जो रूट भी 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। शुरू से टिककर खेल रहे एलेक्स लीस भी 25 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गए। इन लगातार झटकों से इंग्लैंड की टीम आखिरी तक नहीं उबर सकी। जॉनी बेयरस्टो और कप्तान बेन स्टोक्स 1-1 रन बनाकर आउट हुए। टीम के पुछल्ले बल्लेबाज भी कोई कमाल नहीं कर सके और इंग्लैंड की टीम 9 रन की लीड के साथ पहली पारी में 141 पर आउट हो गई। उसके सिर्फ 3 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.