एशिया कप के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन की तस्वीर साफ: 10 खिलाड़ी तय, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में किसी एक को ही मौका
स्पोर्ट्स डेस्क3 मिनट पहले
जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने एक बड़ा बदलाव किया। पहले मैच में 192 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले शिखर धवन और शुभमन गिल की जोड़ी तोड़ दी गई और शुभमन की जगह कप्तान केएल राहुल धवन के जोड़ीदार बनकर आए। इसी के साथ एशिया कप में भारत की प्लेइंग इलेवन की तस्वीर साफ हो गई।
राहुल 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा हैं और अब ये तय हो गया है कि वही, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग भी करेंगे। राहुल के सलामी बल्लेबाजी करने से टीम इंडिया के 24 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और 37 साल के अनुभवी दिनेश कार्तिक में से कोई एक ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है आइए आपको बताते हैं…
टॉप-4 पहले से पक्के
भारत एशिया कप में पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा। टीम इंडिया के टॉप-4 पहले से ही तय माने जा रहे हैं। अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है, तभी इसमें कोई बदलाव होगा। सलामी बल्लेबाज के रूप में केएल राहुल और रोहित शर्मा होंगे। वहीं, नंबर-3 पर विराट कोहली और नंबर- 4 पर सूर्यकुमार यादव का खेलना तय है। हार्दिक पंड्या की धमाकेदार फॉर्म को देखते हुए उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। ऐसे में असली जंग पंत और दिनेश कार्तिक के बीच में है।
टीम मैनेजमेंट की बढ़ने वाली है सिरदर्द
दिनेश कार्तिक IPL 2022 से ही कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। आखिरी ओवर में तेजी से रन बनाने में ये खिलाड़ी माहिर हो गया है। वहीं, अगर पंत की बात करें तो उनके अंदर ये माद्दा है कि वो अकेले अपने दम पर किसी भी मैच का पासा पलट सकते हैं। ऐसे में कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित की चिंता बढ़ने वाली है कि वो प्लेइंग इलेवन में किसे मौका देंगे।
दोनों के रिकॉर्ड क्या कहते हैं?
ऋषभ पंत ने अब तक 54 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 883 रन निकले हैं। उनका औसत 23.86 का है। इस साल पंत ने 13 मैच खेले हैं और 260 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.41 का रहा है।
वहीं, दिनेश कार्तिक की बात करें तो उन्होंने 47 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 28.14 की औसत से 591 रन बनाए हैं। वहीं, इस साल कार्तिक को 15 टी-20 मुकाबलों में भारत के लिए खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 21.33 के औसत से 192 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 133.33 का रहा है।
क्या हो सकती है पॉसिबिलिटी
दोनों खिलाड़ियों को साथ में तभी टीम में मौका मिल सकता है जब भारतीय टीम में 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाज और हार्दिक पंड्या के साथ मैच में उतरे, लेकिन ऐसा होने से टीम की गेंदबाजी कमजोर हो जाएगी। एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में 5 स्पेशलिस्ट गेंदबाज और हार्दिक नजर आएंगे ये तय माना जा रहा है।
दोनों में पलड़ा किसका भारी है?
दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में तुलना की जाए तो पंत का पलड़ा भारी है। वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं और शानदार फॉर्म में भी हैं। इसके साथ ही टॉप-5 में वो एकमात्र बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। अगर नंबर- 5 पर पंत बल्लेबाजी करते हैं तो हार्दिक नंबर 6 और जडेजा नंबर 7 पर खेलते नजर आएंगे। वहीं, अश्विवन के रूप में नंबर आठ पर भी भारत को एक बल्लेबाजी विकल्प मिल जाएगा। ऐसे में पंत ही टीम का हिस्सा हो सकते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.