एशिया कप हॉकी में टीम इंडिया की जोरदार वापसी: मलेशिया के खिलाफ मुकाबला 3-3 से ड्रॉ कराया, हाफ टाइम तक टीम 0-2 से पीछे थी
- Hindi News
- Sports
- The Match Against Malaysia Was Drawn 3 3, The Team Was Trailing 0 2 At Half Time.
जकार्ताएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने एशिया कप हॉकी के सुपर-4 राउंड में रविवार को मलेशिया के साथ मुकाबला 3-3 से ड्रॉ खेला। भारतीय टीम हाफ टाइम तक 0-2 से पीछे थी। इसके बाद टीम ने पहले 2-2 की बराबरी की और फिर 3-2 की बढ़त भी बनाई। हालांकि, मलेशिया ने भी बराबरी का गोल दाग दिया और आखिरकार मैच 3-3 से ड्रॉ रहा। इस मैच के बाद भारत 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और फाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। सुपर-4 में भारत का आखिरी मैच मंगलवार को साउथ कोरिया से होगा।
मुकाबले का पहला हॉफ 10वीं रैंकिंग की टीम मलेशिया के नाम रहा। जबकि दूसरे हॉफ में भारतीय खिलाड़ी छाए रहे। मलेशिया की ओर से रजी रहीम की हैट्रिक देखने को मिली। भारत के लिए विष्णुकांत सिंह, एसवी सुनील और नीलम संजीव ने गोल दागे।
पहले क्वार्टर में मलेशियाई छाए
मैच के शुरुआती क्वार्टर में मलेशियाई खिलाड़ियों का दबदबा रहा। भारतीय फारवर्ड सिर्फ चार बार ही विरोधी सर्कल में प्रवेश कर सके। जबकि मलेशिया ने 7 बार भारतीय रक्षा पंक्ति को भेदते हुए गोले में प्रवेश किया और 11वें मिनट में एक पेनाल्टी हासिल की। जिसका फायदा उठाते हुए रजी रहीम ने गोल दागा। हालांकि, नीली जर्सी के खिलाड़ियों ने बीच-बीच में दबाव बनाया। पर मलेशिया ने आक्रामक रूख अपनाए रखा। जिसका उसे फायदा भी मिला और 20वें मिनट में पेनाल्टी के रूप में मिला। हाफ टाइम तक यही स्कोर रहा।
आखिरी 30 मिनट में आए 4 गोल, 3 भारत ने दागे
मुकाबले के दूसरे हाफ में भारत ने अच्छी वापसी की। तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में भारत 2-0 से पिछड़ रहा था। लेकिन, अगले 25 मिनट में टीम ने 3-2 की बढ़त हासिल कर ली थी। ऐसे में रजा रहीम मलेशिया के लिए संकट मोचक साबित हुए और 55वें मिनट में पेनाल्टी को गोल में बदला। इससे पहले, भारत की ओर से 31वें मिनट में विष्णुकांत सिंह, 52वें मिनट में एसवी सुनील (फील्ड गोल) और संदीप 54वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल दागा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.