ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल LIVE: राफेल नडाल और डेनियल मेदवेदेव के बीच जारी रोमांचक मैच, नडाल की नजरें 21वें ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड पर
- Hindi News
- Sports
- Rafael Nadal| Daniil Medvedev | Australian Men’s Singles Champion
मेलबर्न15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेंस सिंगल्स के फाइनल स्पेन के राफेल नडाल ने रूस को डेनियल मेदवेदेव के बीच खेला जा रहा है। जहां राफेल नडाल रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम जीतने के लिए टेनिस कोर्ट में उतरे हैं। वहीं, मेदवेदेव की नजरें पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाने की है।
पहले दो सेटों में डेनियन मेदवेदेव ने नडाल को कड़ी टक्कर दी और पहला सेट 6-2 और उसके बाद दूसरा सेट टाइब्रेकर में 7-6(7-5) से जीता।
रोमांचक रहा दूसरा सेट
फाइनल मुकाबले का पहला सेट मेदवेदेव के नाम रहा। उन्होंने नडाल को 6-2 से हराया। खेल की शुरुआत में नडाल ने बढ़त जरूर बनाई थी, लेकिन मेदवेदेव ने शानदार वापसी करते हुए पहला सेट अपने नाम किया। दोनों के बीच दूसरा सेट काफी रोमांचक रहा। दोनों खिलाड़ियों ने दो बार एक दूसरे की सर्विस ब्रेक की। एक समय नडाल 4-2 से आगे चल रहे थे, तभी मेदवेदेव ने धमाकेदार वापसी की और मुकाबले को 6-6 की बराबरी पर ला खड़ा किया और टाइब्रेकर में ये सेट मेदवेदेव 7-6(7-5) से जीता।
21वें ग्रैंड स्लैम से बस एक कदम दूर
राफेल नडाल रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम टाइटल से सिर्फ एक कदम दूर हैं। सबसे ज्यादा 20 ग्रैंड स्लैम जीतने का रिकॉर्ड फिलहाल रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के नाम पर दर्ज है। नडाल ने केवल एक बार साल 2009 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है।
बीते दिन ऐश्ली बार्टी ने रचा था इतिहास
ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला सिंगल्स के फाइनल में शनिवार को ऐश्ली बार्टी ने अमेरिका की डेनियल कॉलिंस को सीधे सेटों में हराया था। रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में बार्टी ने कॉलिंस को 6-3, 7-6 से हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता। 44 साल बाद बार्टी महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी भी बनीं।
-
ऑस्ट्रेलियन ओपन की चैंपियन बनीं ऐश्ली बार्टी: 44 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई महिला ने जीता खिताब, फाइनल में कॉलिंस को 6-3, 7-6 से हराया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
सानिया मिर्जा ने खोला राज, क्यों लेना पड़ा संन्यास: मां बनने के बाद बदल गई लाइफस्टाइल, स्टैमिना कम हुआ, चोट परेशान करने लगी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंचे नडाल: सेमीफाइनल में बेरेटिनी को 6-3, 6-2, 3-6, 6-3 से हराया, 21वें ग्रैंड स्लैम से एक कदम दूर
- कॉपी लिंक
शेयर
-
खिलाड़ियों पर चढ़ा पुष्पा का खुमार: ब्रावो से लेकर वार्नर तक अल्लू अर्जुन के गानों पर थिरके, इंडियन प्लेयर्स भी पीछे नहीं
- कॉपी लिंक
शेयर
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.