ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा हॉकी मैच भी जीता: शुरुआती गोल के बाद भी 7-4 से हारा भारत; ब्लेक ग्लोवर ने दागी हैट्रिक
- Hindi News
- Sports
- India Vs Australia 1st Hockey Test 2022 Adelaide Update; Harmanpreet Singh Blake Govers
एडिलेड16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की हॉकी सीरीज खेलने गई भारतीय टीम को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एडिलेड में खेला गया मैच 7-4 के अंतर से जीता। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे मिनट में ही गोल दागकर बढ़त दिलाई थी। लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने 12वें मिनट में ब्लेक गोवर्स के गोल से बराबरी की। गोवर्स ने मैच में हैट्रिक भी दागी।
बढ़त नहीं रख सका भारत
भारतीय समय अनुसार, सुबह 11 बजे मैच शुरू हुआ। मैच के तीसरे ही मिनट में टीम इंडिया के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने गोल दाग दिया। 12वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स ने गोल कर ऑस्ट्रेलिया को बराबरी दिला दी। 17वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया के जेक वेल्च ने टीम के लिए दूसरा गोल दाग दिया।
भारत के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने मैच का पहला और आखिरी गोल दागा।
3 मिनट में 3 गोल
ऑस्ट्रेलिया के वेल्च ने 24वें मिनट में ही अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल दाग कर स्कोर 3-1 कर दिया। 25वें मिनट में भारत के हार्दिक सिंह ने गोल कर स्कोर 3-2 किया। लेकिन 27वें मिनट में ही गोवर्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथा गाल दाग दिया। इस तरह 3 मिनट के अंदर ही मैच में 3 गोल लग गए।
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआती गोल के बाद पूरे मैच में बढ़त बनाए रखी।
हावी रहा ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के फेवर में स्कोर लाइन 4-2 होने के बाद 36वें मिनट में भारत के लिए रहील मोहम्मद ने तीसरा गोल दाग दिया। स्कोर 4-3 हुआ ही था कि ऑस्ट्रेलिया के लिए जैकब एंडरसन ने 48वें, जैक व्हेटन ने 49वें और गोवर्स ने 53वें मिनट में गोल दाग दिए। इस गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स ने मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की।
स्कोर 7-3 होने के बाद भारत मैच में वापसी नहीं कर सका। टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह आखिरी मिनट में दूसरा गोल दाग कर स्कोर लाइन 7-4 किया। लेकिन, यह गोल मैच जीतने के लिए काफी नहीं था।
मैच जीतने के बाद खुशी मनाते ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी
2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की सीरीज का पहला मैच 5-4 से जीता था। अब दूसरे मैच में जीत के साथ टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज के बचे हुए 3 मैच 30 नवंबर, 3 दिसंबर और 4 दिसंबर को खेले जाएंगे। इस मैच के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडी ऑकेंडन ने अपने इंटरनेशनल करियर में 400 मैच पूरे कर लिए।
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत 0-2 से पिछड़ रहा है।
कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब भिड़े
दोनों ही टीमें इस साल जुलाई-अगस्त के दौरान हुए बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब भिड़ी हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स के ग्रुप स्टेज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 0-7 की करारी हार का सामना करना पड़ा था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.