कुंबले के सख्त रवैये से नाखुश थे कोहली: BCCI के एडमिनिस्ट्रेटर रहे विनोद राय की किताब में दावा- विराट को लगता था कि युवा खिलाड़ी अनिल कुंबले से खौफ खाते हैं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- BCCI Administrator Vinod Rai’s Book Claims Virat Used To Think That Young Players Are Afraid Of Anil Kumble
मुंबई3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2017 में अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ दिया था। माना जाता है कि कप्तान विराट कोहली और कुंबले के बीच रिश्ते बेहतर नहीं थे। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। तीन साल तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जिम्मेदारी संभालने वाले पूर्व IAS अफसर विनोद राय ने कोहली और कुंबले के बीच कथित अनबन पर नया खुलासा किया है।
राय ने अपनी किताब “नॉट जस्ट ए नाइटवॉचमैन – माई इनिंग्स इन द BCCI” में लिखा- कोहली को कुंबले के अति अनुशासन से परेशानी थी। कोहली को लगता था कि कुंबले के इस रुख के चलते युवा खिलाड़ियों में डर का माहौल था। दरअसल, राय कहना यह चाहते हैं कि कुंबले डिसिप्लन को लेकर ज्यादा सख्त मिजाज थे और विराट को ये लगता था कि इससे टीम के यंग प्लेयर्स में डर का माहौल रहता है।
अब तक इस मामले पर बात होती है
राय ने लिखा- कुंबले के तौर-तरीके से कोहली असहमत थे। कोहली और कुंबले के बीच खटास भारतीय क्रिकेट के हालिया इतिहास के सबसे चर्चित अध्यायों में से एक रहा है। वेस्टइंडीज में टीम के अच्छे प्रदर्शन और इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के फाइनल का सफर तय करने के बावजूद कुंबले ने तत्कालीन कप्तान कोहली के साथ “अस्थिर संबंध” का हवाला देते हुए टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
विराट को दिए जा रही अहमियत से नाखुश थे कुंबले
कुंबले 2016 में टीम इंडिया के हेड कोच बने। उन्होंने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पद से हटने का फैसला किया। भारत फाइनल में पाकिस्तान से हार गया था। राय ने लिखा- महान लेग स्पिनर कुंबले इस हार से परेशान थे। ब्रिटेन से लौटने के बाद विनोद राय की कुंबले से लंबी बातचीत हुई थी।
उस दौर की मीडिया रिपोर्ट्स में भी इसी तरह के दावे किए गए थे। कुंबले पर कई तरह के आरोप लगाए गए थे। कुंबले मानते थे कि उनके साथ गलत बर्ताव किया गया है। उन्हें ये भी लगता था कि कप्तान को इतनी अहमियत नहीं दी जानी चाहिए। बतौर कोच वो टीम में डिसिप्लिन और प्रोफेशनलिज्म लाना कोच का फर्ज समझते थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.