कोहली की फॉर्म पर डेविड मलान का बड़ा बयान: वे बेस्ट हैं; जरूरी नहीं कि शतक लगाएं, लेकिन टीम को मजबूती देंगे
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के खिलाफ पहला टी20 बड़े अंतर से हारने के बाद मेजबान इंग्लैंड की नजरें शनिवार को होने वाले दूसरे मैच पर होंगी। टाॅप ऑर्डर के बल्लेबाज डेविड मलान नए कप्तान जोस बटलर के साथ ज्यादा से ज्यादा रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत देना चाहते हैं।
मलान का मानना है कि भारत के पास शानदार बॉलिंग अटैक है और वे उसका सामना करने को तैयार हैं। दूसरा टी20 मैच फैंस सोनी टेन-3 पर हिंदी में लाइव देख सकेंगे।
पेश हैं मलान के साथ बातचीत के अंश…
सवाल : आपने यॉर्कशायर के साथ भी अच्छी पारी खेली और नीदरलैंड के खिलाफ भी। भारत के खिलाफ सीरीज कैसी है?
मलान : सीजन अच्छा रहा है। यॉर्कशायर को इसका श्रेय जाता है। नीदरलैंड्स और भारत के खिलाफ भी अच्छी शुरुआत मिली। इससे मुझे आत्मविश्वास मिला। घरेलू क्रिकेट का मुझे यहां अनुभव मिल रहा है।
सवाल : मोर्गन किस तरह से इंग्लिश क्रिकेट में बदलाव लाए?
मलान : मोर्गन को इंग्लैंड का सफेद गेंद का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहा जाए तो गलत नहीं होगा। उन्होंने बेहतर माइंडसेट के साथ टीम को संभाला। वे हर मौके पर खिलाड़ियों का साथ देते थे।
सवाल : कोहली की फॉर्म पर क्या कहना है? वे कब कमबैक करेंगे?
मलान : विराट सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। मुझे लगता है कि वे अच्छा खेलेंगे और जरूरी नहीं कि वे शतक लगाएं, लेकिन वे टीम को मजबूती देंगे। वे जरूर मजबूती के साथ वापसी करेंगे।
सवाल : आयरलैंड के खिलाफ भारत ने कई नए खिलाड़ियों को आजमाया। क्या आगे भी ऐसी उम्मीद कर रहे हैं?
मलान : भारत के पास खिलाड़ियों की कमी नहीं है। टी20 सीरीज में वे लगातार खिलाड़ियों को परखेंगे।
सवाल : आदिल राशिद इंग्लिश टीम में नहीं है, क्या इससे असर पड़ेगा?
मलान : आदिल के नहीं होने पर टीम उन्हें मिस करेगी। कई सालों से वे टीम को मजबूती देते रहे हैं। उनका नहीं होना जरूर टीम पर असर डालेगा, लेकिन ये किसी के लिए अच्छा मौका भी है। वे आगे आकर अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.