चार्ली डीन ने मांकडिंग विवाद पर तोड़ी चुप्पी: दीप्ति से रन आउट हुई इंग्लैंड की खिलाड़ी बोली – अब क्रीज में ही रहूंगी
लंदन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन वुमन टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के मांकडिंग (रन आउट) से इंग्लैंड की बल्लेबाज चार्ली डीन को आउट करने का मामला अब भी गर्म है। इस मामले पर लगातार क्रिकेट के दिग्गजों के बयान सामने आ रहे हैं। दीप्ति शर्मा ने भी हाल ही में इस मुद्दे पर मीडिया के सामने अपनी बात रखी। अब रन आउट की शिकार हुई चार्ली ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए साझा की है। उन्होंने कहा कि अब से वो बॉल डिलीवरी के पहले क्रीज में ही रहेंगी।
चार्ली ने सोशल मीडिया पर इंग्लैंड टीम के साथ कुछ फोटो साझा करते हुए लिखा, ‘गर्मियों का अंत दिलचस्प रहा। इंग्लैंड की जर्सी में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना मेरे लिए सम्मान की बात है। अब से शायद मैं अपनी क्रीज में रहूंगी।’
इंडिया-इंग्लैंड वुमन वनडे सीरीज 18 सितम्बर से इंग्लैंड में आयोजित की गई थी। इस सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को 23 साल बाद उसके ही घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। इसी सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच के दौरान दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड की चार्ली डीन को मांकडिंग आउट किया था। जिसके बाद चार्ली रोते हुए पवेलियन लौटी। दीप्ति के रनआउट करने के तरीके पर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। खेल जगत दो धड़ों में बंट गया। कुछ लोगों का मानना है कि दीप्ति का तरीका ICC की रूलबुक के हिसाब से था तो किसी ने दीप्ति के इस तरीके को गलत ठहराया। इस दौरान इंडियन क्रिकेट टीम की कैप्टेन हरमनप्रीत कौर और पूरी टीम दीप्ति के साथ खड़े नजर आए।
दीप्ति ने भी तोड़ी अपनी चुप्पी
इंडियन वुमन टीम 3-0 से सीरीज जीतने के बाद भारत वापस लौट आई है। सोमवार को उन्होंने इस मामले में खुलकर बात की और अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा, ‘मैदान पर वह बार-बार गेंद फेंकने से पहले ही रन के लिए दौड़ पड़ रही थी। इस बारे में टीम इंडिया अंपायर से भी शिकायत की थी, लेकिन जब इंग्लिश बल्लेबाज नहीं मानी तो फिर मजबूरन आउट करना पड़ा। हमने उन्हें आउट करने को लेकर प्लान तैयार किया था। यह गलत नहीं है। पूरी तरह नियमों के आधार पर आउट किया गया था।’
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.