जयसूर्या ने शेयर की 27 साल पुरानी कार की फोटो: 1996 वर्ल्ड कप में मैन ऑफ द सीरीज बनने पर मिली थी यह कार
स्पोर्ट्स डेस्क6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। जयसूर्या ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर की है उसमें वो 1996 वर्ल्ड कप में ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बनने पर मिली कार के साथ खड़े हैं। अपनी 1996 वर्ल्ड कप की यादों को ताजा करते हुए जयसूर्या ने कैप्शन में लिखा, ‘पुरानी यादें (Golden memories): 27 साल बाद 1996 वर्ल्ड कप मैन ऑफ द सीरीज कार के साथ।’
इस तस्वीर को देखकर क्रिकेट फैंस के दिलों में 1996 से जुड़ी यादें फिर से जिंदा हो गई होंगी। जयसूर्या को 27 साल पहले 1996 वर्ल्ड कप में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना था। उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैचों में 221 रन बनाए और 7 महत्वपूर्ण विकेट लिए।
पहली बार चैंपियन बना श्रीलंका
1996 वर्ल्ड कप भारत -पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित हुआ था। क्रिकेट के इस महाकुंभ के फाइनल में श्रीलंका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से हुआ था। वर्ल्ड कप 1996 फाइनल में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बना था।
वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ श्रीलंकाई कप्तान अर्जुन रणतुंगा।
श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच का रोमांच
श्रीलंका के कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर के 74 और माइकल बेवन के 36 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 241 रन बनाया। जवाब में श्रीलंका ने 46.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए अरविंदा डी सिल्वा ने सबसे ज्यादा 107 रन की पारी खेली थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.