जीत के साथ ली असगर ने विदाई: AFG ने नामीबिया को 62 रनों से हराया, सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया की बढ़ी परेशानी
3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 WC के 27वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने नामीबिया को 62 रनों से हराकर पूर्व कप्तान असगर अफगान को यादगार विदाई दी है। असगर अफगान ने बीते दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। आज नामीबिया के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का आखिरी मुकाबला खेला और जीत के साथ अपने यादगार करियर का अंत किया।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए AFG टीम ने 160/5 का स्कोर बनाया। मोहम्मद शहजाद 45 टॉप स्कोरर रहे। नामीबिया के लिए रूबेन ट्रंपलमैन और लोफ्टी ईटन ने 2-2 विकेट चटकाए। 161 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नामीबिया 20 ओवरों के खेल में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 98 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। हार के साथ ही नामीबिया सेमीफाइनल की रेस से भी बाहर हो गई है।
अभी टॉप-4 की रेस में बरकरार अफगानिस्तान
सपर-12 के तीन मैचों में अफगानिस्तान की ये दूसरी जीत रही। टीम ने अपने पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को 130 रनों से हराया था। हालांकि, दूसरे मैच में टीम को पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट से मिली हार का सामना करना पड़ा था। तीन मैचों में चार अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है और टीम के अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। हालांकि, अफगान टीम की जीत के साथ टीम इंडिया के लिए टॉप-4 में जगह बनाने के लिए अब कॉम्पटीशन बढ़ गया है।
असगर का शानदार करियर
असगर अफगान अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक रहे। 2009 में अफगानिस्तान ने जब अपना पहला वनडे मैच खेला था, तब असगर भी टीम के सदस्य थे। असगर टीम के पहले टेस्ट कप्तान भी रहे। आखिरा मैच में नामीबिया के खिलाफ उन्होंने 23 गेंदों पर 31 रनों की उपयोगी पारी खेली।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.