जो रूट के शतक से पहले टेस्ट में जीता इंग्लैंड: लार्ड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया, स्टोक्स की कप्तानी में पहली जीत
- Hindi News
- Sports
- Beat New Zealand By Five Wickets In Lord’s Test, First Win Under Stokes’ Captaincy
लंदन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जो रूट (115) की शतकीय पारी से इंग्लैंड ने तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
मैच के चौथे दिन रविवार को इंग्लैंड ने जीत के लिए जरूरी 61 रन बिना अतिरिक्त नुकसान के बना लिए। मेजबानों ने 216/5 के स्कोर से दिन की शुरुआत की थी। उन्हें आखिरी पारी में 277 रनों का लक्ष्य मिला था।
न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में 285 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में कीवियों के 132 के जवाब में 141 रन बनाए थे। उसे पहली पारी में 9 रनों की बढ़त मिली थी।
स्टोक्स-मैकुलम की जोड़ी ने दिलाई जीत
इस मुकाबले में इंग्लैंड की नई टीम के साथ मैदान पर उतरी थी। इंग्लिश बोर्ड ने पूर्व कीवी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम को टीम का कोच बनाया था। जबकि बेन स्टोक्स को कप्तान बनाया था। मैकुलम-स्टोक्स की जोड़ी का यह पहला टेस्ट था। टीम ने 9 मुकाबलों के बाद जीत दर्ज की है। उसने 25 अगस्त 2021 को भारत के खिलाफ आखिरी जीत हासिल की थी। एशेज में करारी हार के बाद इंग्लिश बोर्ड जो रूट ने कप्तानी छोड़ी थी। जबकि मैकुलम ने क्रिस सिल्वरवुड की जगह ली थी।
पहले दिन ही गिर गए थे 17 विकेट
मुकाबले के पहले ही दिन 17 विकेट गिरे थे। ऐसे में लग रहा था कि मुकाबला तीन दिनों में ही समाप्त हो जाएगा। लेकिन, इस मुकाबले का परिणाम चार दिन में निकला। पहली पारी तक मैच का रोमांच बना रहा।
टेस्ट में 10 हजारी बने जो रूट
जो रूट ने 170 गेंदों पर 115 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। वे 10 हजार 3 के आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले एलिस्टर कुक (12472) ऐसा कर चुके हैं। रूट दुनिया के 14वें दस हजारी बल्लेबाज हैं। इनमें तीन भारतीय (सचिन तेंदुलकर, राहुल द्राविड और सुनील गावास्कर) भी शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.