टीम इंडिया की अजीबो-गरीब प्रैक्टिस: पुजारा एक ही मैच में दोनों टीम के लिए खेले, जडेजा को दो बार मिली बैटिंग; विराट की हाफ सेंचुरी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Pujara Played For Both The Teams In The Practice Match Jadeja Got Batting Twice Virat Scored Half Century
लिस्टरकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली फॉर्म में लौट गए हैं। विराट ने लिस्टरशर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन बेहतरीन हाफ सेंचुरी जमाई। इस समय विराट और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। मजे की बात यह है कि जडेजा भारत की इस पारी में पहले आउट हो चुके थे। उन्हें बेहतर प्रैक्टिस के लिए दोबारा भेजा गया।
विराट की इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 255 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत ने 2 रन की बढ़त ली थी। इस तरह टीम की कुल बढ़त 257 रन की हो गई है।
प्रैक्टिस मैच के नियम सख्त नहीं होते
प्रैक्टिस मैचों में नियम सख्त नहीं होते हैं। ऐसे मैचों का मकसद खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अभ्यास का मौका देना होता है। इसलिए पुजारा को दोनों टीमों की ओर से बैटिंग का मौका मिला और रवींद्र जडेजा आउट होने के बावजूद दोबारा बैटिंग के लिए उतरे।
इतना ही नहीं लिस्टर की 15 मेंबर्स की टीम में पुजारा और ऋषभ पंत सहित 7 भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। इन मैचों में 11 फिक्स खिलाड़ियों के खेलने की भी बाध्यता नहीं होती है। बस इतनी शर्त होती है कि एक पारी में 11 से ज्यादा बल्लेबाज न उतरे।
118 रन पर गिर गए थे 4 विकेट
दूसरी पारी में भारतीय टीम एक समय 118 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा चुकी थी। पहली पारी में अर्धशतक जमाने वाले केएस भरत 43, शुभमन गिल 38 और हनुमा विहारी 20 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा खाता भी नहीं खोल सके। श्रेयस अय्यर ने 30 रन की पारी खेली। इसके बाद विराट ने भारतीय पारी को संभाला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.