डकेट ने डॉन ब्रैडमैन का 93 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा: लॉर्ड्स में सबसे तेज 150 रन बनने वाले खिलाड़ी बने; खेली करियर की बेस्ट पारी
स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 182 रन बनाए। डकेट ने लॉर्ड्स में टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन का 93 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने सिर्फ 150 गेंदों पर इस रिकॉर्ड को हासिल कर लिया।
इससे पहले, ब्रैडमैन ने 1930 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 166 गेंदों में 150 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। डकेट ने 178 गेंदों पर 182 रन की पारी खेली। डकेत के करियर की यह बेस्ट पारी है।
छह साल बाद डकेट की वापसी
डकेट के करियर का यह दूसरा शतक है। डकेट ने इंग्लैंड के लिए साल 2016 में टेस्ट डेब्यू किया था। उस साल उन्होंने कुल चार टेस्ट मैच खेले उनके बाद उन्हें मौका नहीं मिला। दिसंबर, 2022 में 6 साल बाद टेस्ट टीम में उनकी वापसी हुई।
उन्होंने दिसंबर, 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 107 रन की पारी खेलकर शानदार वापसी की थी। दूसरी पारी में वह खाता नहीं खोल सके थे।
पोप का दोहरा शतक
ओली पोप ने 208 गेंदों पर 205 रन बनाए। पोप 83वें ओवर में एंडी मैकब्राइन की गेंद पर छक्का जड़कर अपना पहला दोहरा शतक बनाने में सफल रहे। पोप ने अपनी इस पारी के साथ एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाया। पोप ने सर्फ 207 गेंदों का सामना करते हुए इस रिकॉर्ड को बनाया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.