थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची मोनिका: फिलिपिंस की पूर्व वर्ल्ड चैंपियन जोसी गैबुको को हराया; टॉप-4 में पहुंचे आशीष कुमार
- Hindi News
- Sports
- Thailand Boxing Championship: Monica (India) Vs Gold Medalist Josie Gabuco (Philippines)
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मोनिका ने फिलिपिंस की जोसी गैबुको को 4-1 से हराया।
भारतीय मुक्केबाज मोनिका, आशीष कुमार और मनीषा ने थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। 26 साल की मुक्केबाज मोनिका ने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट फिलिपिंस की जोसी गैबुको को परास्त किया।
रोहतक की रहने वाली मोनिका ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज पर खूब मुक्के बरसाए और 4-1 की एकतरफा जीत हासिल की। उनके अलावा, अशीष कुमार और मनीषा ने मेजबान मुक्केबाजों को हराते हुए टॉप-4 में प्रवेश किया।
अब सामना टॉप-4 के मुकाबले में ट्रान थी से
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मोनिका का मुकाबला वियतनाम की मुक्केबाज ट्रान थी डिम क्यू से होगा। जो बाई से टॉप-4 में पहुंची हैं। वहीं, टोक्यो ओलिंपिक के बाद पहली बार रिंग में वापसी कर रहे आशीष कुमार ने 81 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में अफिसित खानखोखरुइया को हराया। जबकि, हाल ही में वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई करने वाली मनीषा ने दो बार के एशियन चैंपियन पोर्नटिप बुआपा को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया।
मंगलवार को क्वार्टर फाइनल में पंच जमाएंगे सुमित और गौरव चौहान
स्पर्धा के तीसरे दिन मंगलवार को सुमित और गौरव चौहान अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेलेंगे। सुमित (75 किग्रा), जो पिछले राउंड में बाय के साथ टॉप-8 में शामिल हुए हैं। वे तैमूर नुरसेटिव से खेलेंगे। जबकि गौरव (91 किग्रा) 2018 यूथ ओलिंपिक के चैंपियन अल्बेक ओरसबाय से दो-दो हाथ करेंगे।
130 मुक्केबाल खेल रहे हैं प्रतियोगिता में
इस प्रतियोगिता में एशिया, यूरोप, ओसियाना और अफ्रीका के 130 शीर्ष मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। इनमें 74 पुरुष और 56 महिलाएं शामिल हैं।
एक नजर पिछले एडीशन पर
इस प्रतियोगिता के पिछले एडीशन में भारतीय मुक्केबाजों ने 2019 में आठ मेडल जीते थे। इनमें एक गोल्ड, चार सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.