दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल: दूसरे दिन नार्थ जोन ने साउथ जोन पर 54 रन की बढ़त बनाई; इधर, सेंट्रल जोन 128 पर ऑलआउट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- On The Second Day, North Zone Took A Lead Of 54 Runs Over South Zone; Here, Center Zone All Out On 128
अल्लूर/बेंगलुरु6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ जोन की ओर से ओपनर मयंक अग्रवाल ने 76 रन की पारी खेली।
दलीप ट्राॅफी में सेमीफाइनल के दो मुकाबले खेले जा रहे है। पहला नार्थ जोन और साउथ जोन के बीच चल रहा है। वहीं, दूसरा मुकाबला सक्नेट्राल जोन और वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। दूसरे दिन नार्थ जोन ने दूसरी इनिंग्स में साउथ जोन पर 54 रन की लीड बनाई। पहले दिन नॉर्थ जोन ने 198 रन बनाए थे। इसके बाद जवाब में साउथ जोन 195 रन ढेर हो गई थी।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में सेंट्रल जोन दूसरे दिन 128 रन पर ऑलआउट हो गई। वेस्ट जॉन ने पहले दिन 220 रन बनाए थे। अब वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में 3 विकेट खो कर 149 रन बना लिए है।
नार्थ जोन और साउथ जोन के बीच मुकाबला बराबरी का
दूसरे दिन नॉर्थ जोन ने 51/2 के स्कोर के आगे का खेल शुरू किया। अंकित कलसी और प्रभसिमरन सिंह 49 रन अबना कर आउट हुए। अंकित कुमार 33 और निशांत सिंधु 27 रन बना कर आउट हुए। कप्तान जयंत यादव 2 रन पर चलते बने। वहीं, पुलकित नारंग 0 पर आउट हुए। हर्षित राणा ने 22 बॉल पर 31 रन की पारी खेली और वैभव अरोरा ने 23 रन बनाए। इस तरह पहली पारी में 198 का स्कोर बना।
बॉलिंग में साउथ जोन के बाॅलर्स चमके उन्होने 5 विकेट लिए। वहीं, केवी शशिकांत को 2 सफलता मिली। जबकि, साईं किशोर और वाशिंगटन सुन्दर को 1-1 विकेट मिला।
विद्वत कविराप्पा ने पंजा खोला।
साउथ जोन की पहली पारी में मिडिल ऑर्डर फेल
साउथ जोन ने पहली पारी में शानदार शुरुआत की। ओपनिंग करने उतरे मयंक अग्रवाल ने 76 रन बनाए। जबकि, साई सुदर्शन 9 रन ही बना सके। मिडिल आर्डर फेल रहा। रविकुमार समर्थ 1 रन, कप्तान हनुमा विहारी, 0, और रिकी भुई 0 पर चलते बने।
तिलक वर्मा ने पारी संभाली और 46 रन स्कोर किए। वहीं, वाशिंगटन सुंदर ने 12 रन और साईं किशोर ने 21 रन की पारी खेली। केवी श्रीकांत 0 पर आउट विजयकुमार वैशाख 2 रन पर आउट हुए। कविराप्पा नाबाद रहे। टीम ने कुल 195 रन बनाए। नार्थ जोन को 4 रन की लीड मिली।
बॉलिंग में नार्थ जोन की तरह से संतुलन देखने को मिला। विभव अरोरा और जयंत यादव ने 3 विकेट लिए। वहीं, बलतेज सिंह और हर्षित राणा को 2-2 विकेट हासिल हुए।
नार्थ जोन को दूसरी इनिंग्स में 2 झटके लगे। प्रशांत चोपड़ा 19 औरध्रुव शोरे 5 रन बना कर आउट हुए। अंकित कलसी 21 और 6 रन बना कर नाबाद है। स्टंप्स तक टीम ने 2 विकेट खो कर 51 रन बना लिए है।
तिलक वर्मा ने पहली पारी में 46 रन बनाएं।
वेस्ट जोन ने की शानदार गेंदबाजी
वेस्ट जोन के बल्लेबाजों ने सेंट्रल जोन के खिलाफ दूसरे दिनबेंगलुरु के अलुर क्रिकेट ग्राउंड में दलीप ट्रॉफी सेमीफाइनल में बॉलिंग अटैक से सेंट्रल जोन को 128 रन पर ऑलआउट हो गई।
सेंट्रल जोन में ध्रुव जुरेल और रिंकू सिंह ही चले। जुरेल ने 46 और रिंकू सिंह ने 48 रन की पारी खेली। इसके अलावा ओपनर विवेक सिंह 2 और हिमांशु मंत्री 4 रन बना कर आउट हुए। अमरदीप खरे 4 और उपेंद्र यादव 5 रन बना कर चलते बने। वहीं, स्पिनऑलराउंडर सारांश जैन 3 रन और सौरभ कुमार 12 रन ही बना सके। कप्तान शिवम मावी 1 रन बना कर पवेलियन लौटे। आवेश खान खाता भी नहीं खोल सके और 0 रन पर चलते बने।
मुंबई की ओर से अरजान नागवासवल्ला को 5, चिंतन गाजा को 2 और अजित शेठ को 3 विकेट हासिल हुए।
मुंबई दूसरे दिन की दूसरी पारी खेलने उतरी। शुरुआत में ओपनिंग करने पृथ्वी शॉ 25 रन और कप्तान प्रियंक पांचाल 15 रन बना कर पवेलियन लौटे। सूर्यकुमार यादव ने पारी संभाली और शानदार अर्धशतक जड़ा। यादव ने 52 रन की पारी खेली। चेतेश्वर पुजारा ने भी हाफ सेंचुरी पूरी की। पुजारा (50) और सरफराज खान (6) रन पर नॉटआउट है। मुंबई ने 3 विकेट बना कर 149 रन बना लिए है। मुंबई के पास 241 रन की लीड है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.