दिल्ली और पंजाब के बीच भिड़ंत आज: दिल्ली की टीम में कोरोना के कारण मैच मुंबई शिफ्ट, 13 बार दिल्ली और 15 बार पंजाब के हाथ लगी बाजी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 Punjab Kings Vs Delhi Capitals LIVE Score Update; Rishabh Pant, Prithvi Shaw, Mayank Agarwal, Jonny Bairstow, Shikhar Dhawan
मुंबई12 मिनट पहले
कोरोना संक्रमण से परेशान दिल्ली कैपिटल्स का सामना IPL के के 32वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स से होगा। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया है। दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। सोमवार को कराई गई जांच में टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
पहले यह मुकाबला पुणे में खेला जाना था लेकिन अब यह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे हार्ड हिटर खिलाड़ी हैं। तो वहीं, पंजाब के पास शिखर धवन, फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान हैं।
दोनों टीमों ने गंवाया था पिछला मुकाबला
पंजाब ने छह में से तीन मैच जीते और तीन हारे हैं। तो वहीं, दिल्ली ने पांच में से केवल दो मैच जीते हैं जबकि उसके पास शानदार खिलाड़ियों की फौज है। अगर दिल्ली को जीत की राह पर लौटना है तो वॉर्नर और शॉ की भूमिका अहम रहेगी। वॉर्नर ने RCB के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाए थे। वहीं लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शॉ पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे।
आज दिल्ली को पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद में 34 रन बनाए थे। मार्श की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह या सरफराज खान उतर सकते हैं। सरफराज ने इस सीजन में एक मुकाबले में बढ़िया बल्लेबाजी की थी, ऐसे में आज भी उनसे गेम चेंजिंग इनिंग की उम्मीद रहेगी।
शिखर के साथ मयंक करेंगे ओपनिंग
पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल अंगूठे की चोट से उबरकर टीम में लौट आए हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ धवन शानदार फॉर्म में थे, लेकिन उनके प्रदर्शन नें निरंतरता नहीं रही है। सनराइजर्स के खिलाफ कप्तान मयंक अग्रवाल की अनुपस्थिति में उनके ऊपर बेहतर खेलने की जिम्मेदारी थी, लेकिन वे फ्लॉप रहे। गब्बर को इस परेशानी से जल्दी निजात पाना होगा और टीम को ठोस शुरुआत देनी होगी।
पंजाब के मध्यक्रम को सिचुएशन के हिसाब से रन बनाने होंगे। जितेश शर्मा अच्छे फिनिशर नजर आते हैं, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ मुश्किल हालात में वह परफॉर्म नहीं कर सके। लिविंगस्टोन को छोड़कर सनराइजर्स के खिलाफ पंजाब का कोई बल्लेबाज नहीं चल सका। लिविंगस्टोन ने 33 गेंद में 60 रन बनाए।
आज भी पंजाब के बल्लेबाजों की राह उतनी आसान नहीं होगी, क्योंकि सामना फॉर्म में चल रहे गेंदबाज कुलदीप यादव से है जो अब तक 11 विकेट ले चुके हैं। कुलदीप और लिविंगस्टोन की टक्कर में बाजी किसके हाथ लगती है, देखना दिलचस्प होगा। यह टक्कर मैच का रुख मोड़ सकती है।
खलील फिर बरपा सकते हैं कहर
अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के साथ तेज गेंदबाज खलील अहमद भी खतरनाक साबित हो सकते हैं। वहीं, मुस्तफिजुर रहमान को बेहतर गेंदबाजी करनी होगी जिन्होंने RCB के खिलाफ 48 रन दिए थे।
पंजाब की गेंदबाजी की कमान कगिसो रबाडा के हाथ में होगी। उनके अलावा वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ओडियन स्मिथ को ऑलराउंड खेल से टीम की जीत में योगदान देना होगा। उनका टुकड़ों में प्रदर्शन टीम पर भारी पड़ सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.