नो-बाॅल पर हुई काॅन्ट्रोवर्सी, फैंस ने फेंके नट-बोल्ट: डी कॉक का शानदार कैच, क्रुणाल ने दो बॉल पर लिए दो विकेट; मोमेंट्स
हैदराबाद14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया।
मैच में नो-बॉल को ले कर कंट्रोवर्सी हो गई। वहीं, डी कॉक ने शानदार कैच लिया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और उनके मैच पर इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे।
1.क्विंटन डी कॉक ने लिया शानदार कैच
मैच के दौरान क्विंटन डी कॉक ने शानदार कैच लिया। पहली पारी के छठे ओवर में यश ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की चौथी बॉल पर यश ने राहुल त्रिपाठी को बाउंसर फेंका। त्रिपाठी ने पुल शाॅट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले के किनारे से लग गई और पीछे चली गई। विकेट के पीछे खड़े डी कॉक ने जम्प किया और एक हाथ से कैच पकड़ लिया।
डी कॉक ने मैच में दो कैच लिए।
क्विंटन डी कॉक ने IPL में विकेटकीपिंग करते हुए कुल 64 कैच लिए है।
इम्पैक्ट – राहुल त्रिपाठी टीम के स्टार बल्लेबाज है। उनके आउट होने से हैदराबाद पर प्रेशर आ गया। पावरप्ले के अखिरी ओवर में सिर्फ 1 ही रन बना।
2. क्रुणाल पंड्या ने लगातार दो बॉल पर दो विकेट लिए
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने दो बाॅल पर लगातार दो विकेट लिए। क्रुणाल ने 13वां ओवर फेंका। पहली बॉल पर उन्होंने हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम का विकेट लिया। मार्करम ने आगे बढ़कर खेलने की कोशिश की लेकिन स्पिन के शिकंजे में फंस गए। उनकी स्टंपिग हो गई।इसके बाद दूसरी बॉल पर क्रुणाल ने कीवी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया।
ऐडन मार्करम 28 रन ही बना सके।
इम्पैक्ट- क्रुणाल पंड्या के लगातार दो विकेट लेने से हैदराबाद की पारी लड़खड़ा गई। बल्लेबाजी करने आए अब्दुल समद को टिकने में समय लगा और लखनऊ के पास मैच में वापसी करने का मौका मिला।
दूसरी पर क्रुणाल ने ग्लेन फिलिप्स को बोल्ड कर दिया।
3. नो-बॉल को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी
पहली इनिंग्स के 19वें ओवर में नो-बॉल को लेकर कंट्रोवर्सी हो गई। आवेश खान 19वां ओवर फेंक रहे थे। ओवर की तीसरी बॉल पर आवेश ने अब्दुल समद की ओर फुल टॉस फेंकी। SRH के अपील करने के बावजूद अंपायर ने इसे नो-बॉल नहीं दिया। इसके बाद SRH ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने अपना निर्णय नहीं बदला। इसे लेकर SRH का खेमे में नाराजगी दिखी।
इसके बाद आखिरी ओवर में फिर विवाद हुआ। ओवर यश ठाकुर फेंक रहे थे। अब्दुल समद बल्लेबाजी कर रहे थे। दूसरी बॉल पर ठाकुर ने स्लो बाउंसर फेंकी और बाॅल समद के ऊपर से गई। इस पर समद ने वाइड बाॅल का रिव्यू मांगा लेकिन थर्ड अंपायर ने फिर अपना फैसला नहीं बदला। इसके बाद हैदराबाद के प्लेयर्स में नाराजगी दिखी और कुछ देर के लिए मैच रोकना पड़ा।
क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज के मुताबिक, मैच के दौरान दर्शकों ने लखनऊ के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ पर नट-बोल्ट फेंके और कोच गौतम गंभीर को टारगेट कर विराट कोहली के नाम के नारे भी लगाए।
आवेश की इस को लेकर SRH ने थर्ड अंपायर से नो- की अपील की थी। लेकिन अंपायर अपने डिसीजन पर कायम रहे।
आखिरी ओवर में यश ठाकुर की स्लो बाउंसर पर भी SRH का रिव्यू सफल नहीं हुआ।
4. अभिषेक शर्मा के ओवर में आए 31 रन
हैदराबाद के गेंदबाज अभिषेक शर्मा के ओवर में 31 रन आए। 15 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 114 रन था। अभिषेक 16वां ओवर फेंकने आए। स्ट्राइक पर स्टोइनिस थे। स्टोइनिस ने पहली बॉल पर छक्का लगाया। अगली बॉल वाइड हो गई। इसके बाद ओवर की दूसरी बॉल पर स्टोइनिस ने फिर सिक्स लगाया। तीसरी बॉल पर स्टोइनिस कैच आउट हो गए। लेकिन चौथी, पांचवी और छठी बॉल पर स्ट्राइक पर आए निकोलस पूरन ने लगातार तीन छक्के जड़ दिए। 16 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 114 से 145 हो गया।
स्टोइनिस ने 25 पर 40 रन की पारी खेली।
इम्पैक्ट – यहां से मैच पूरी तरह बदल गया। आस्किंग रन रेट 13.80 से 9.5 पर आ गया और यह ओवर मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।
5. हेनरिक क्लासेन पर लगा मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना
हैदराबाद के विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगा। IPL के मुताबिक क्लासेन ने अंपायर के डिसीजन को नहीं माना और IPL के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब्दुल समद के नो-बॉल वाले मामले में क्लासेन ने अंपायर से नाराजगी दिखाई थी।
क्लासेन ने 29 पर 47 रन की पारी खेली।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज…
निकोलस पूरन ने 13 में 44 रन की पारी खेलकर LSG को मैच जिताया।
भारतीय विमेंस अंडर-19 वर्ल्ड कप विनिंग टीम की मेंबर गोंगडी त्रिशा को क्रिकेट के लीजेंड और सनराइजर्स हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा ने सम्मानित किया। गोंगडी त्रिशा हैदराबाद की ही रहने वाली है।
हैदराबाद का राजीव गांधी स्टेडियम ऑरेंज आर्मी (SRH फैंस) से भरा रहा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.