न्यूजीलैंड के सामने फेल टीम इंडिया: 2003 वर्ल्ड कप के बाद दोनों टीमों के बीच ICC टूर्नामेंट में 5 मुकाबले हुए, इसमें से 4 मैच कीवी टीम ने जीते
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand In ICC Tournaments Overall Record Stats And Latets Updates | World Test Championship Final 2021 WTC Final Updates
मुंबई4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत को 8 विकेट से हराकर पहली टेस्ट चैंपियन टीम बन गई है। यह पहली बार नहीं है जब टीम इंडिया को ICC टूर्नामेंट में कीवी टीम ने शिकस्त दी है। दरअसल 2003 वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ ICC टूर्नामेंट में 5 मैच खेल चुकी है। इसमें से 4 मैच कीवी टीम ने जीते। जबकि, 2019 में ग्रुप स्टेज का मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था।
दोनों टीमें अब तक कुल 12 बार ICC टूर्नामेंट में आमने सामने आ चुकी है। इसमें से भारत ने सिर्फ 3 में जीत हासिल की। जबकि, न्यूजीलैंड को 8 में जीत मिली। 1 मैच बारिश के कारण रद्द हुआ है। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 1987 वर्ल्ड कप में दो बार हराया था। इसके बाद 2003 वर्ल्ड कप में 7 विकेट से शिकस्त दी थी।
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 9 बार भिड़ चुकीं
दोनों टीमें ICC टूर्नामेंट में पहली बार 1975 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 4 विकेट से हराया था। वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 9 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से कीवी टीम ने 5 मैचों में जीत हासिल की। जबकि, भारत 3 मैच जीत चुका है। 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। पिछली बार दोनों टीमें 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में आमने-सामने आई थी। तब न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रन से शिकस्त दी थी।
1 बार चैंपियंस ट्रॉफी और 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप में सामना
दोनों टीमें 2000 के चैंपियंस ट्रॉफी (वनडे फॉर्मेट) के फाइनल में भी आमने-सामने आ चुकी हैं। तब कीवी टीम ने भारत को 4 विकेट से हराया था। टी-20 वर्ल्ड में दोनों टीमें 2 बार भिड़ चुकी हैं। 2007 टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड ने भारत को 10 रन से हराया था। वहीं, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 में कीवी टीम ने भारत को 47 रन से हराया था। यह वही मैच है जब 127 रन के टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया 79 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
पहले ही WTC फाइनल में भिड़ी भारत-न्यूजीलैंड की टीम
भारत और न्यूजीलैंड 2019 से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी आमने-सामने आई। इसमें न्यूजीलैंड ने बेहतरनी प्रदर्शन करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया। यह न्यूजीलैंड का पहला वर्ल्ड कप ट्रॉफी है। वहीं, 2000 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद दूसरा ICC टूर्नामेंट ट्रॉफी भी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.