पानीपत पहुंचे नीरज चोपड़ा: अचानक DC कार्यालय में चाचा भीम के साथ गए; 30 मिनट बाद दिल्ली रवाना हुए गोल्डन ब्याय
पानीपत8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साइबर क्राइम जागरुकता दिवस में नीरज चोपड़ा ने की शिरकत।
गोल्डन ब्यॉय नीरज चोपड़ा आज अचानक मिनी सचिवालय पहुंचे। सब उन्हें देखकर आश्चर्यचकित हो गए। यहां वे DC सुशील सारवान के साथ इनोवा गाड़ी में सवार होकर पहुंचे। उनके साथ चाचा भीम चोपड़ा भी थे।
डीसी कार्यालय में चल रही मीटिंग में नीरज, भीम और डीसी घुसे तो वहां चल रही मीटिंग में बैठे अधिकारी भी उन्हें देखकर हक्के-बक्के रह गए।
करीब 15 मिनट तक लघु सचिवालय रुकने के बाद वे वापिस डीसी के ही साथ उनकी गाड़ी में बाहर गए। मिनी सचिवालय के साथ मौजूद कैंप ऑफिस में नीरज अपनी गाड़ी में सवार हो गए और दिल्ली की ओर रवाना हो गए।
वापिस जाते हुए लोगों ने ली नीरज के साथ सेल्फियां।
लग गया सेल्फी लेने का दौर, पुलिसकर्मियों ने भी खींची तस्वीर
जब नीरज चोपड़ा DC ऑफिस से नीचे उतरने लगे, तो सीढियों पर उन्हें देखकर लोग उनकी ओर दौड़ पड़े। हर किसी में नीरज के साथ खुद की तस्वीर अपने मोबाइल फोन में कैद करने की होड़ लग गई। देश की शान नीरज चोपड़ा के साथ सेल्फी खींचने का क्रेज पुलिसकर्मियों में दिखा। उन्होंने भी नीरज के साथ तस्वीर लीं।
नीरज चोपड़ा ने पानीपत के साइबर क्राइम जागरूकता मुहिम में की शिरकत
देशभर में चलाए जा रहे साइबर क्राइम जागरुकता दिवस की मुहिम में नीरज चोपड़ा ने भी शिरकत की। इस जागरुकता संबंधित बैनर के साथ भी नीरज चोपड़ा, DC सुशील सारवान और SP शशांक कुमार सावन ने फोटो खिंचवाई।
नीरज चोपड़ा ने कहा कि साइबर क्राइम के लपेटे में आम आदमी आ रहा है, जोकि हम सबके लिए सोचने का विषय बन गया है। इसके लिए हम सबको सामूहिक रूप से पहल कर लोगों को इसके बारे में अलर्ट करना होगा और अधिक से अधिक जागरूक करना होगा।
डीसी कार्यालय में अधिकारियों से अपने अनुभव सांझा करते नीरज चोपड़ा।
आज के समय में सूचना और प्रोद्योगिकी का उपयोग पिछले कुछ वर्षां में ज्यादा से ज्यादा बढ़ा है। बैंकिंग और शॉपिंग के क्षेत्र में लोग सोशल मीडिया के माध्यम से आनलाइन खरीददारी करते हैं और कई बार ऐसी अंजान गलतियां कर बैठते हैं, जिससे खुद उस व्यक्ति के साथ-साथ उसके इर्द गिर्द के लोग भी उस झांसे में आते हैं।
इस तरह के अपराध करने वाले लोग साइबर अपराधी की श्रेणी में आते हैं। हम सबको इन ठगों से सावधान रहना होगा। सोशल मीडिया पर अंजान व्यक्तियों से साथ अपनी निजी जानकारी सांझा न करें।
नीरज चोपड़ा ने साइबर क्राइम जागरूकता माह के तहत चलाए गए कार्यक्रमों को लेकर जिला पुलिस की खुले मन से प्रशंसा की और कहा कि वे इस कार्य में निसंकोच रूप से समय-समय पर भाग लेते रहेंगे।
नीरज ने बताई अपने आगे बढ़ने की प्ररेणा
नीरज चोपड़ा ने कहा कि बच्चे अपने मन में जब ये सोचने लग जाते हैं कि जब यह काम नीरज चोपड़ा कर सकता है, तो हम क्यों नहीं? बच्चों की ये भावनाएं सुनने के बाद के उनके मन में जो भावनाएं पनपती हैं, वे उनको बयान नहीं कर सकते।
इस खास अनुभुति से उनके अंदर और आगे बढ़ने की प्रेरणा जगाती है। नीरज चोपड़ा ने बहुत से अनुभव विभिन्न अधिकारियों के साथ सांझा किए। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने शरीर के लिए हर रोज कुछ समय अवश्य निकालना चाहिए।
उन्होंने मिल्खा सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि वे 90 वर्ष की उम्र में भी सुबह 4 से 5 बजे तक अपना बिस्तर छोड़ देते थे और सैर करने के लिए जाते थे। उन्होंने कहा कि वे जब भी कही जाते हैं तो इसी बात पर जोर देते हैं कि बच्चे किसी भी क्षेत्र में जाएं वहां पर जी-तोड़ मेहनत करें। मेहनत का कोई पर्याय नहीं है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.