फीफा वर्ल्ड कप के लिए ड्रा जारी: मेसी-लेवानडॉस्की की ग्रुप मैच में होगी भिड़ंत, एक ही ग्रुप में स्पेन और जर्मनी
- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Draw Schedule 2022 Update; United States, England, Spain, Germany
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पहली बार कतर में हो रहे वर्ल्ड कप के लिए ड्रॉ घोषित कर दिया गया है। वर्ल्ड कप 21 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच खेला जाएगा। पहली बार किसी खाड़ी देश में वर्ल्ड कप खेला जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अब तक 29 देशों ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहीं 3 टीमों के लिए फैसला होना बाकी है। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल (FIFA) ने वर्ल्ड कप के लिए ड्रॉ जारी कर दिया है।
इटली और रूस नहीं होंगे वर्ल्ड कप का हिस्सा
32 टीमों को 8 ग्रुपों में बांटा गया है। यूक्रेन पर हमला करने की वजह से रूस पर बैन लगा दिया गया है, ऐसे में रूस इस बार हिस्सा नहीं ले पाएगा। वहीं चार की विजेता टीम इटली भी वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। उसे यूरोपीय क्वॉलिफाइंग प्रतियोगिता में नॉर्थ मेसेडोनिया ने हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया।
स्पेन और जर्मनी एक ही ग्रुप मे
2010 वर्ल्ड कप की विजेता स्पेन और 2014 की चैंपियन जर्मनी की टीम एक ही ग्रुप में है। दोनों टीमें ग्रुप ई में हैं। इस ग्रुप में एशिया की टॉप टीमों में शामिल जापान भी है। वहीं मेजबान कतर, इक्वाडोर, सेनेगर और नीदरलैंड्स के साथ ग्रुप ए में शामिल है। कतर पहली बार वर्ल्ड कप में भाग ले रहा है। मेजबान टीम होने की वजह से ही उसे यह मौका मिला है।
इंग्लैंड और अमेरिका एक ही ग्रुप में
ग्रुप बी में इंग्लैंड के साथ अमेरिका और इरान है। ग्रुप की चौथी टीम का फैसला यूरो प्ले ऑफ के आधार पर होगा। वेल्स, स्कॉटलैंड या यूक्रेन में से कोई एक टीम इस ग्रुप में शामिल हो सकती है।
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस और डेनमार्क एक ही ग्रुप में
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस ग्रुप डी में हैं। इस ग्रुप में डेनमार्क है और तीसरी टीम ट्यूनिशिया है। जबकि चौथी टीम का फैसला होना बाकी है। ऑस्ट्रेलिया, यूएई और पेरू में से किसी एक टीम को ग्रुप में एंट्री मिलेगी।
ग्रुप मैच में मेसी और लवानडोस्को की टीम होगी भिड़ंत
इस वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में लियोनेल मेसी और रोबर्ट लेवानडोस्की की भी भिड़ंत होगी। मेसी की अर्जेंटीना और लेवानडोस्की की पोलैंड ग्रुप सी में है। मेसी ने लेवानडोस्की को मात देकर बैलन डी ओर का खिताब जीता था।
रोनाल्डो की टीम ग्रुप एच
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल ग्रुप एच में है। इस ग्रुप में घाना, उरुग्वे और दक्षिण कोरिया हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.