फ्लडलाइट्स ने जिम-एफ्रो टी-10 लीग का ओपनिंग मैच रोका: समय पर इंस्टॉल नहीं हुईं लाइट्स; इरफान, श्रीसंथ और उथप्पा जैसे खिलाड़ी लीग का हिस्सा
स्पोर्ट्स डेस्क4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को ओपनिंग सेरेमनी शुरू होने के बाद भी स्टेडियम में फ्लडलाइट्स नहीं लगी।
जिम्बाब्वे में फ्लडलाइट्स नहीं लग पाने के कारण जिम-एफ्रो टी-10 लीग का ओपनिंग मुकाबला नहीं खेला जा सका। मुकाबला हरारे हरिकेंस और बुलवायो ब्रेव्स के बीच होना था, इसमें रॉबिन उथप्पा, श्रीसंथ और इरफान पठान जैसे कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले थे। उथप्पा तो हरिकेंस टीम के कप्तान हैं, इस टीम में ऑएन मॉर्गन और मोहम्मद नबी जैसे प्लेयर्स भी हैं।
ओपनिंग मैच गुरुवार रात 8:30 बजे (भारतीय समयानुसार) से हरारे में होना था, लेकिन फ्लडलाइट्स टाइम पर नहीं लग सकी, जिस कारण मैच शुक्रवार के लिए पोस्टपोन किया गया। अब मैच आज शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा।
जिम्बाब्वे बोर्ड ने वेबसाइट पर बताया
जिम्बाब्वे क्रिकेट एसोसिएशन ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा कि जिम एफ्रो टी-10 का टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी को एक दिन के लिए टाला गया है। यह मैच गुरुवार की जगह शुक्रवार को होगा।
ओपनिंग सेरेमनी में DJ की परफॉर्मेंस भी होनी थी।
पहली बार लग रही थी फ्लडलाइट्स
जिम्बाब्वे के किसी भी स्टेडियम में फ्लडलाइट्स नहीं लगे हैं। इसी कारण वहां के ज्यादातर मैच में डे फॉर्मेट में ही होते हैं, इसीलिए वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर के सभी मैच में भी डे-फॉर्मेट में ही हुए। हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान में टी-10 टूर्नामेंट के लिए पहली बार फ्लडलाइट्स इंस्टॉल की जा रही थी।
जिम्बाब्वे के एक पत्रकार ने फ्लड लाइट्स इंस्टॉल किए जाने की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। लेकिन समय पर फ्लडलाइट्स नहीं लग पाने के कारण ओपनिंग मैच पोस्टपोन करना पड़ गया।
आज 3 मैच होंगे
ओपनिंग मैच को शुक्रवार के लिए पोस्टपोन किया गया। अब हरारे और बुलवायो के बीच लीग का पहला मैच शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। इसके बाद 8:30 बजे से केप लटाउन सैम्प आर्मी और डरबन कलंदर्स के बीच दूसरा मैच होगा। फिर हरारे में ही जोबर्ग बफेलोज और बुलवायो ब्रेव्स के बीच रात 10:30 बजे से रात का तीसरा मैच खेला जाएगा।
20 जुलाई से शुरू होने वाला टूर्नामेंट अब 21 जुलाई से शुरू हो रहा। 5 टीमों का टूर्नामेंट में 21 से 26 जुलाई तक हर दिन 3-3 मैच होंगे। 27 जुलाई को 2 लीग मैच के बाद 28 जुलाई को 3 प्लेऑफ मैच होंगे। फिर 29 जुलाई को हरारे में रात 8:30 बजे से फाइनल खेला जाएगा। सभी मैच हरारे में ही होंगे।
जिम-एफ्रो टी-10 लीग 9 दिन चलने वाली थी। लेकिन अब लीग 8 दिन ही चलेगी। टूर्नामेंट का फाइनल 29 जुलाई को होगा।
मॉर्गन, उथप्पा आज एक्शन में होंगे
टूर्नामेंट में भारत के 5 रिटायर्ड खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। रॉबिन उथप्पा हरारे टीम के कप्तान हैं, उनकी टीम आज ओपनिंग मुकाबले में बुलवायो ब्रेव्स के खिलाफ भिड़ेंगे। हरारे टीम में भारत के इरफान पठान और श्रीसंथ भी हैं। वहीं पार्थिव पटेल केप टाउन और युसूफ पठान जोबर्ग टीम का हिस्सा हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.