फ्लॉप होने पर भी हिट कोहली: अश्विन तेजी से रन बना रहे थे, सिराज से बोले विराट- बाउंसर मार; अगली बॉल पर आउट
स्पोर्टस डेस्क20 मिनट पहले
मंगलवार को बेंगलुरु और राजस्थान के बीच खेले गए मैच में एक बार फिर विराट कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन मैच में उनकी एनर्जी कमाल की रही। राजस्थान की पारी के दौरान नंबर-3 पर आर अश्विन बल्लेबाजी करने आए थे। वो तेजी से रन बना रहे थे। चौथे ओवर में अश्विन ने सिराज को लगातार दो गेंदों पर 2 चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद चौथे स्टंप पर धीमी गति से डाली।
ओवर की आखिरी गेंद पर विराट कोहली ने सिराज से कहा- भाई इसे बाउंसर मार, ये आउट होगा। सिराज ने विराट की बात मानी और आखिरी गेंद पर अश्विन को ऑफ स्टंप के बाहर शानदार बाउंसर बॉल डाली।
पटकी हुई गेंद पर अश्विन पुल करना चाहते थे। गेंद ने बल्ले का ऊपरी भाग लिया और सिराज ने अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लपक लिया। जब अश्विन वापस पवेलियन जा रहे थे तो कॉमेंट्री कर रहे हरभजन सिंह ने भी कोहली के इस फैसले को लेकर उनकी खूब तारीफ की। मैच में कोहली ने बोल्ट का शानदार कैच भी पकड़ा।
पोल में हिस्सा लेकर अपनी राय दीजिए…
कोहली का खराब प्रदर्शन जारी
IPL 2022 में राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली को ओपनिंग करने का मौका मिला, लेकिन एक बार फिर से वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। RCB के पूर्व कप्तान को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया और उनका कैच बैकवर्ड पॉइंट पर रियान पराग ने पकड़ा। विराट 10 गेंदों में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
पिछली पांच पारियों में विराट के बल्ले से सिर्फ 22 रन निकले हैं। IPL की बात करें तो उन्होंने पिछले 6 सीजन में एक बार भी 500 रन नहीं बना पाए हैं।
विराट ने IPL 2022 में अब तक एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।
70 शतक लगाने वाला बल्लेबाज ढाई साल से शतक के लिए तरसा
कोहली ने कॉम्पिटिटिव क्रिकेट के पिछले 102 मैचों से शतक नहीं जमाया है। कोहली का आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में आया था। उसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 73 पारियां (टेस्ट, वनडे, T20I) बिना शतक के खेल चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.