बजरंग और विनेश के विदेशी प्रशिक्षण को मिली मंजूरी: टॉप्स उठाएगा खर्चा; 16 दिन के लिए चोलपोन में पुनिया और 11 दिन के लिए पोलैंड जाएगीं फोगाट
पानीपत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश के चर्चित एवं प्रसिद्ध पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट को विदेशी प्रशिक्षण की मंजूरी मिल गई है। दोनों के अनुरोध को टॉप्स ने स्वीकार कर लिया है। युवा मामले और खेल मंत्रालय (एमवाईएएस) टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) ने पहलवान बजरंग पुनिया के चोलपोन-अता, किर्गिस्तान और विनेश फोगाट के स्पाला (पोलैंड) में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने के अनुरोध को मंजूरी दे दी है।
बजरंग ने 16 दिनों के लिए चोलपोन-अटा, किर्गिस्तान में प्रशिक्षण का अनुरोध किया था, वहीं विनेश ने स्पाला (पोलैंड) में ओलंपिक तैयारी केंद्र में 11 दिनों के लिए प्रशिक्षण लेने का अनुरोध किया था। जिसकी दोनों को स्वीकृति मिल गई है।
दोनों पहलवानों की टीम का खर्चा भी उठाएगी टॉप्स
वित्तीय सहायता में एथलीटों के हवाई टिकट, प्रशिक्षण, बोर्डिंग और रहने की लागत सहित शिविर व्यय, और हवाई अड्डा स्थानांतरण, बीमा और आंतरिक यात्रा जैसी विविध लागतें, जेब खर्च सहित अन्य खर्चों को शामिल किया जाएगा। TOPS विनेश के अभ्यास साथी – संगीता फोगट और फिजियोथेरेपिस्ट अश्विनी जीवन पाटिल और बजरंग के कोच सुजीत मान, फिजियोथेरेपिस्ट आनंद कुमार, और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग विशेषज्ञ काजी किरोन मुस्तफा हसन के खर्चों को भी कवर करेगा।
कल से सोनीपत साई में आयोजित होंगे राष्ट्रीय शिविर
इस बीच, कुश्ती की निगरानी समिति द्वारा आयोजित चयन परीक्षणों के आधार पर, आगामी सीनियर एशियाई चैंपियनशिप 2023 में भाग लेने के लिए भारतीय कुश्ती टीम के लिए एक राष्ट्रीय कोचिंग शिविर भी आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिविर को भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के सोनीपत क्षेत्रीय केंद्र में 22 मार्च से 8 अप्रैल तक आयोजित करने की योजना बनाई गई है और इसमें 108 पहलवान शामिल होंगे। इन 108 पहलवानों में पुरुषों की फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन पहलवान भी शामिल होंगे, जो पहले से ही SAI सोनीपत में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.