भारत vs पाक एशिया कप सुपर-4 मैच ने तोड़ा रिकॉर्ड: वर्ल्ड कप के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी-20 मैच बना
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए मैच ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कराया है। यह वर्ल्ड कप के बाद अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टी-20 मैच बन गया है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने जारी बयान में कहा है कि 4 सितंबर को एशिया कप के सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच को 5 करोड़ 74 लाख लोगों ने देश में देखा है। वहीं अगर फाइनल को छोड़ दिया जाए, तो टूर्नामेंट के बाकी मैचों को 24 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा। जबकि पिछले साल यूएई में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मैचों और फाइनल को छोड़कर बाकी मैचों को 11 करोड़ 30 लाख लोगों ने देखा था।
पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया था
दरअसल एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। वहीं सुपर-4 में 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया था। भारत के 182 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर एक गेंद शेष रहते टारगेट को हासिल कर लिया था। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 51 गेंदों पर 71 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे। वहीं मोहम्मद नवाज ने 20 गेंदों पर 42 रन बनाए थे। उन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी हुई थी।
एशिया कप को श्रीलंका ने जीता
एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रन से हरा दिया। टीम 2014 के बाद इस मेगा टूर्नामेंट की चैंपियन बनी है। यह श्रीलंका का छठवां टाइटल है। इससे पहले उसने 2014, 2008, 2004, 1997,1986 में यह खिताब जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 170 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 147 रन पर ऑल-आउट हो गई। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट प्रमोद मदुशन ने लिए। वहीं, वानिंदु हसरंगा को 3 सफलता मिली। ये तीनों विकेट 17वें ओवर में आए और यही ओवर मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। हसरंगा ने रिजवान (55), आसिफ अली (0) और खुशदिल शाह (2) को आउट किया।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.