भारत के पेस अटैक से चिंतित इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करेन: बोले- भुवनेश्वर एक शानदार गेंदबाज, उन्हें खेलना चैलेंजिंग होगा
- Hindi News
- Sports
- Said Bhuvneshwar Is A Great Bowler, It Will Be Challenging To Play Him
गौरव मारवाह, चंडीगढ़4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज शुरू हो रही है। इसका पहला मुकाबला साउथैम्पटन में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करेन ने दैनिक भास्कर से बात की। वे भारत के तेज गेंदबाजी अटैक से चिंतित दिखे। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को चैलेंजिंग गेंदबाज बताया।
पेश है सैम करेन से बातचीत के अंश…
सवाल: जिमी आपको कैसे मोटिवेट करते हैं, उनसे किस तरह से मदद मिलती है ?
सैम: जिमी वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं। मैं किस्मत वाला हूं कि मैंने उनके साथ क्रिकेट खेला। उनके पास कमाल के स्किल्स हैं और उनकी फिटनेस भी बेहतरीन है। उनकी यही चीजें मुझे मोटिवेट करती हैं। उनसे मुझे काफी कुछ सीखने को मिलता है कि वे किस तरह एंगल से बॉल करते हैं, किस तरह से बल्लेबाज को आउट करते हैं।
सवाल: आपने हाल ही में शतक लगाया और विकेट भी निकाले, मौजूदा टीम में आप बतौर ऑलराउंडर किसे देखते हैं ?
सैम: आप अभी की बात करें तो बेन स्टोक्स एक शानदार ऑलराउंडर हैं। वो गेम चेंजर हैं, बल्ले व बॉल दोनों से अच्छा करते हैं। उन्होंने ये पहले भी करके दिखाया है। उनके पास पेस भी है और स्किल्स भी। वे रन भी बना सकते हैं।
सवाल: आपने कई बॉलर्स को इंग्लैंड में खेलते देखा है, भुवी को कैसे देखते हैं ?
सैम: भुवी एक शानदार बॉलर हैं। उनके खिलाफ खेलना हमेशा से ही चैलेंजिंग होता है। आईपीएल में उन्होंने अपनी स्किल्स दिखाई हैं। इंग्लैंड में वे बॉल के साथ ज्यादा अच्छा काम कर सकते हैं क्योंकि उनकी बॉल हवा में मूव करेगी। इंग्लैंड टीम उनके चैलेंज का सामना करने के लिए तैयार होगी।
सवाल: आप आवेश, उमरान, अर्शदीप या शमी-बुमराह को ही देखना चाहेंगे ?
सैम: भारत के पास इस समय कई अच्छे गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने आप को साबित किया है, लेकिन शमी और बुमराह टीम के टॉप बॉलर्स हैं। मैं जरूर उन्हें वाइट बॉल सीरीज में देखना चाहूंगा, टीम के पास अच्छे यंग बॉलर हैं लेकिन वे फिर भी टॉप पर हैं।
सवाल: वाइट बॉल सीरीज में आप क्या नए प्लेयर्स को भारतीय टीम में देखने की उम्मीद कर रहे हैं ?
सैम: मुझे लगता है कि टीम में बदलाव हो सकता है। नए प्लेयर्स देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि आगे वर्ल्ड कप होना है। भारत हमेशा से ही एक मुश्किल टीम रही है। उनका कॉम्बिनेशन अच्छा होता है और वे जरूर इसे परखना चाहेंगे। भारत के खिलाफ हमें अच्छी सीरीज होने की उम्मीद है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.