माइकल वॉन ने शेयर किया अजीबो-गरीब बॉलिंग एक्शन का वीडियो: लगातार हाथ घुमाकर करता है बॉलिंग, लोगों को आई लगान वाले गोली की याद
स्पोर्ट्स डेस्क24 मिनट पहले
लगान फिल्म का गोली याद है? वही जिसकी खतरनाक गेंदबाजी अंग्रेज बल्लेबाजों को समझ नहीं आती। वही गोली जो गेंद फेंकने से पहले बार-बार अपना हाथ घुमाता है। इस किरदार को दयाशंकर पांडे ने निभाया था। उनके ऐसे एक्शन से बल्लेबाज मुश्किल में पड़ जाते हैं। ऐसे ही एक गेंदबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे पहले एक ट्विटर यूजर ने इस खिलाड़ी के वीडियो को ट्वीट किया।
माइकल वॉन ने इसे गेंदबाजी का सही तरीका बताया
इस वीडियो को एक फ्रीलांस कॉमेंटेटर चार्ल्स डग्नाल ने शेयर किया। इसके बाद इंग्लैंड के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इसे ट्वीट किया। वॉन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रॉपर एक्शन’ यानी कि यह गेंदबाजी का सही तरीका है।
इस वीडियो में गेंदबाज आम गेंदबाजी एक्शन की जगह गेंद फेंकने से पहले कई बार अपना हाथ घुमाता है। इसके चलते बल्लेबाज समझ नहीं पाता कि गेंदबाज कब गेंद छोड़ेगा। साथ ही गेंद कब उसके पास आएगी। गेंद की लाइन और लेंथ समझना भी इससे मुश्किल होता है। वायरल वीडियो में भी बल्लेबाज गेंद को नहीं समझ पाता, खेलना तो दूर की बात है। वहीं विकेटकीपर को भी गेंद समझने में दिक्कत आती है। वो गेंद को ठीक तरह से नहीं पकड़ पाता। खैर, बल्लेबाज के लिए यह अच्छा होता है कि वो आउट होने से बच जाता है।
बुमराह और मलिंगा जैसे नामी गेंदबाजों का भी है अलग एक्शन
क्रिकेट की दुनिया में कई गेंदबाज अपने अनोखे एक्शन के लिए चर्चा में रहे हैं। जसप्रीत बुमराह और लसिथ मलिंगा जैसे नामी गेंदबाज इसका बेहतरीन उदाहरण हैं। कई स्पिनर्स भी अपने अनोखे एक्शन के लिए जाने गए।
क्या है लगान फिल्म की कहानी?
लगान फिल्म 1893 के एक गांव के बारे में है। इस गांव में सूखा पड़ने से लोगों की फसल अच्छी नहीं होती। इससे परेशान होकर लोग राजा से लगान माफ करने की मांग करने जाते हैं। यहां राजा अंग्रेजों के साथ क्रिकेट देखने में व्यस्त होता है। यह सब देखकर एक युवा लड़के भुवन को गुस्सा आ जाता है। वो क्रिकेट का मजाक उड़ाता है। यह बात कंपनी कैप्टन एंड्रयू रसल को पसंद नहीं आती। वो भुवन को क्रिकेट मैच खेलने की चुनौती देता है। वो कहता है कि अगर गांव के लोग अंग्रेजों की टीम को हरा दें तो तीन साल के लिए उनका लगान माफ हो जाएगा। भुवन यह सुनकर खुश हो जाता है और मैच खेलने के लिए मान जाता है।
वह लौटकर गांव के लोगों को क्रिकेट खेलने के लिए मनाने की कोशिश करता है। किसी तरह वो एक क्रिकेट टीम बनाने में सफल होता है। मैच में जब गांव की टीम मुश्किल में आती है तो गोली को गेंदबाजी करने के लिए भेजा जाता है। पहले तो गोली का गेंदबाजी एक्शन किसी को समझ नहीं आता। एक अंग्रेज बल्लेबाज जल्दी आउट भी हो जाते हैं। बाद में रसल गोली के एक्शन को समझकर अपने साथी बल्लेबाज को बताता है। आखिर में बड़ी मेहनत के बाद गांव वाले जीत जाते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.