रिकी पोंटिंग अस्पताल में भर्ती: ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के लिए कमेंट्री पैनल में शामिल थे, डॉक्टर ने कहा- मामला सीरियस नहीं
पर्थ14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग पर्थ में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच के तीसरे दिन बीमार पड़ गए। इसके बाद उन्हें पर्थ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पर्थ इस मैच के लिए कमेंटेटर्स पैनल में शामिल हैं। हालांकि, जब वे बीमार पड़े तब कमेंट्री नहीं कर रहे थे।
पोंटिंग का इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि चिंता की कोई बात नहीं है। मामला सीरियस नहीं है।
लंच टाइम के दौरान का वाकया
पोटिंग तीसरे दिन के खेल के लंच टाइम से आसपास असहज महसूस करने लगे। फिर उन्होंने चैनल 7 के क्रू मेंबर्स को इसके बारे में बताया। इसके बाद उन्हें निजी वाहन से रॉयल पर्थ अस्पताल ले जाया गया। पोंटिंग इस समय भी डॉक्टर्स की निगरानी में बताए जा रहे हैं।
पोटिंग ने कहा- ठीक महसूस कर रहा हूं
पोंटिंग ने अस्पताल जाते वक्त साथी कमेंटटर्स से कहा कि वे ठीक महसूस कर रहे हैं और एहतियात के लिए अस्पताल जाकर चेकअप करवाना चाहते हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वे शनिवार को कमेंट्री के लिए वापस लौटेंगे या नहीं।
रिकी पोंटिंग ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 2 वनडे वर्ल्ड कप जिताए हैं।
पिछले साल शेन वार्न का हुआ था निधन
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न को खो दिया था। वार्न का थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था। वार्न और पोंटिंग दोनों एक साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं। पिछले साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रोडनी मार्श का भी निधन हुआ था।
ऑस्ट्रेलिया को 344 रन की बढ़त
जिस टेस्ट मैच के दौरान पोटिंग को अस्पताल ले जाया गया। उस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 344 रन की बढ़त मिल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 598 रन के स्कोर पर पहली पारी डिक्लेयर की। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 283 रन पर ऑलआउट हो गई। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। चौथे दिन का खेल भारतीय समय अनुसार सुबह 7.30 बजे से शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन 344 रन की बढ़त बना ली है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.