रैंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी का मेडल पक्का: वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में जापान की डिफेंडिंग चैंपियन जोड़ी को हराया
- Hindi News
- Sports
- Satwiksairaj Rankireddy And Chirag Shetty; BWF Badminton World Championships Update
टोक्यो3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आंध्र प्रदेश के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और महाराष्ट्रा के चिराग शेट्टी की जोड़ी ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के मौजूदा सीजन में भारत का पहला मेडल पक्का कर लिया है। यह भारत का वर्ल्ड चैंपियनशिप में डबल्स का दूसरा मेडल है। इससे पहले 2011 में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने विमेंस डबल्स का ब्रॉन्ज जीता था।
जापान में खेली जा रही चैंपियनशिप के मेंस डबल्स इवेंट में रैंकीरेड्डी-अर्जुन की भारतीय जोड़ी ने डिफेंडिंग चैंपियन जापान के ताकुरो होकी-यूगो कोबायाशी को 24-22, 15-21, 21-14 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई।
यह मुकाबला एक घंटे 15 मिनट तक चला। फाइनल के लिए इस जोड़ी का सामना एरोन चिया-सू वोई यीक की मलेशियाई जोड़ी से होगा।
ध्रुव-अर्जुन क्वार्टर फाइनल में हारे
मेंस डबल्स के एक अन्य क्वार्टर फाइनल में ध्रुव-अर्जुन की गैरवरीय भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान-हेंड्रा सेतियावान की तीसरी सीड जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया। यह मैच 30 मिनट तक चला।
इस जोड़ी ने ही यांग काई टेरी और लोह कीन हियान की सिंगापुर की जोड़ी को 18-21, 21-15, 21-16 से हराकर टॉप-8 में जगह बनाई थी।
एचएस प्रणय हारे
मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय हारकर बाहर हो गए हैं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें चीन के झाओ जून पेंग ने 19-21, 21-16, 21-18 से हराया। इसी के साथ मेंस सिंगल्स में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है। इससे पहले किदांबी श्रीकांत भी हारकर बाहर हो गए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.