रोहित शर्मा 16वीं बार जीरो पर आउट: साउथ सुपरस्टार धनुष न्यू लुक में स्टेडियम पहुंचे, देशपांडे को मिली पर्पल कैप; देखें मोमेंट्स
चेन्नई8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में शनिवार को खेले गए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 6 विकेट से हराया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रन बनाए। 140 रन का टारगेट चेन्नई के बल्लेबाजों ने 16.4 ओवर में हासिल कर लिया।
मैच में साउथ के सुपरस्टार धनुष न्यू लुक में स्टेडियम पहुंचे, वहीं रोहित शर्मा जीरो पर आउट हो गए। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे।
साक्षी धोनी और उनकी बेटी मैच देखने पहुंची
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वाइफ साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा धोनी चेपॉक स्टेडियम मैच देखने पहुंची। मैच के दौरान साक्षी के साथ उनके फ्रेंड्स भी स्टैंड्स में मौजूद थे।
साक्षी धोनी बेटी जीवा धोनी के साथ।
धनुष मैच देखने पहुंचे, नए लुक में आए नजर
मैच में साउथ इंडियन मूवी के सुपरस्टार एक्टर धनुष मैच देखने पहुंचे। वह बिलकुल नए लोग में नजर आए। धनुष के अलावा एक्ट्रेस नयनतारा भी पहुंची। नयनतारा शाहरुख खान की फिल्म जवान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी।
धनुष (बाएं) में अपने फ्रैंड्स के साथ मैच देखने पहुंचे। धनुष अपनी आगामी फिल्म कैप्टन मिलर का लीड रोल कर रहे है। इसलिए वह इस लुक में है।
नयनतारा भी मैच देखने पहुंची।
रोहित शर्मा 16वीं बार जीरो पर आउट
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा अपने IPL करियर में 16वीं बार आउट हुए। इसके साथ ही IPL इतिहास में जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए। आमतौर पर रोहित ओपनिंग करने उतरे, लेकिन शनिवार को रोहित तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। ओपनिंग करने कैमरून ग्रीन दूसरे ओवर की पांचवी बॉल और ईशान किशन तीसरे ओवर बॉल पर आउट हो गए थे।
इसके बाद तीसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर रोहित भी 0 पर आउट हो गए। दीपक चाहर ने उनका विकेट लिया। तीसरे विकेट के बाद ही मुंबई प्रेशर में आ गया।
रोहित इस सीजन लगातार दूसरी बार जीरो पर आउट हुए।
तुषार देशपांडे को मिली पर्पल कैप
चेन्नई सुपर किंग्स के फास्ट बाॅलर तुषार देशपांडे को पर्पल कैप मिली। तुषार ने शनिवार को 4 ओवर में 26 रन स्कोर कर 2 विकेट झटके। इसके साथ ही उन्होंने शमी को पीछे छोड़ते हुए 19 विकेट के साथ मौजूदा सीजन के टॉप विकेट टेकर बन गए। पहली इनिंग्स के बाद उन्हें पर्पल कैप सौंपी गई।
तुषार देशपांडे को पर्पल कैप सौपी गई।
मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज ….
चैन्नई सुपर किंग्स का फैन ग्रुप अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचा।
मुंबई इंडियंस की ऑनर नीता अंबानी बेटे आकाश के साथ मैच देखने पहुंची।
चेन्नई के मथिश पथिराना ने तीन विकेट झटके।
तमिलनाडु CM एम के स्टालिन के बेटे और तमिलनाडु के स्पोर्ट्स मिनिस्टर उधयनिधि स्टालिन (येलो जर्सी में) मैच देखने पहुंचे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.