लाहौर कलंदर्स ने लगातार दूसरी बार जीता PSL: रोमांचक मुकाबले में मुल्तान सुल्तान को 1 रन से हराया, शाहीन अफरीदी प्लेयर ऑफ द मैच
लाहौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स ने मोहम्मद रिजवान की मुल्तान सुल्तांस को एक रन से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल जीत लिया। शनिवार रात लाहौर में PSL यानी पाकिस्तान प्रेमियर खेला गया। लाहौर टीम के कप्तान शाहीन शाह अफरीदी मैच के हीरो रहे। उन्होंने अर्धशतक लगाया और 4 विकेट भी लिए। लाहौर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान को 201 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में मुल्तान 20 ओवर में 199 रन ही बना सका।
लाहौर ने लगातार दूसरी बार PSL जीता। पिछले सीजन में भी उन्होंने फाइनल में मुल्तान को हराया था।
इहसानुल्लाह को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जबकि शाहीन अफरीदी को उम्मीद के मुताबिक प्लेयर ऑफ द मैच मिला। इहसानुल्लाह 150 की स्पीड से गेंद फेंक कर क्वेटा ग्लैडियर्स के कप्तान सरफराज अहमद को बोल्ड करने के बाद चर्चा में आ गए थे।
अब्दुल्ला और शाहीन के अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी लाहौर टीम के ओपनर फखर जमान और मिर्जा बेग ने अपनी टीम को धीमी लेकिन स्थिर शुरुआत दी, इससे पहले बेग 4.3 ओवर के स्कोर पर आउट हो गए। पावरप्ले में लाहौर को 43 रन मिले। अब्दुल्ला शफिक तीसरे नंबर पर आए और 40 गेंदों पर शानदार 65 रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाया।
कलंदर्स की पारी को शानदार फिनिश शाहीन अफरीदी के बल्ले से मिली, जिन्होंने लाहौर को पहली पारी में 200 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। मुल्तान की तरफ से उसामा मीर को 3 विकेट मिले। कुशदिल शाह, इहसानुल्लाह और अनवर अली को 1-1 सफलता मिली।
रीले रूसो ने मारे 32 बाल में 52 रन
200 रनों का पीछा करने उतरी मुल्तान सुल्तांस की शुरुआत काफी अच्छी रही और उसने 11 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 100 से ज्यादा रन बनाए। रीले रूसो तीसरे नंबर पर आए। उन्होंने 32 गेंदों पर 52 रन बनाकर शानदार पारी खेली। पोलार्ड और टिम डेविड ज्यादा कुछ नहीं कर सके, मैच आखिरी ओवर तक आ गया, मुल्तान सुल्तांस को पीएसएल फाइनल जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे।
रिजवान की टीम को आखिरी गेंद पर एक चौका लगाने की आवश्यकता थी। स्ट्राइक पर खड़े कुशदिल शाह खड़े थे। जमान खान को बॉल पर वे 2 रन ही ले सके। ड्रॉ करने के लिए 3 रन चाहिए थे। लेकिन, शाहीन ने उन्हें रन आउट कर दिया।
कलंदर्स को मिलेंगे 3.4 करोड़ रुपए
विजेता टीम लाहौर कलंदर्स को 3.4 करोड़ रुपए मिलेंगे। भारत की मेंस क्रिकेट लीग IPL का प्राइज मनी 20 करोड़ रुपए है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.