वार्नर का IPL में परिवार के प्रति दिखा प्रेम: जूते पर लिखवाया है बेटियों और पत्नी के नाम
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- IPL 2023 David Warner Sets Family Goals; Sports Names Of His Wife And Daughters On His Shoes
दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वार्नर ने जूते के पिछले हिस्से पर तीन बेटियों इवी, इंडी और इस्ला का नाम और साइड में पत्नी का नाम लिखवाया है।
IPLकी शुरुआत 31 मार्च से हो चुकी है। इसका फानल 28 मई को खेला जाएगा। 59 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट खिलाड़ी अपने घर परिवार से दूर रहेंगे। हालांकि,फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को घर जैसा माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास करती हैं। खिलाड़ियों को परिवार लाने की भी छूट होती है। कई खिलाड़ी बच्चों और पत्नी के साथ भी आते हैं।
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर की जूतों की फोटो वायरल हो रही है। उनके जूते के पिछले हिस्से पर तीन बेटियों इवी, इंडी और इस्ला का नाम लिखा हुआ है, वहीं, जूते के किनारे पर कैंडी यानि उनकी पत्नी का नाम लिखा हुआ है। अब उनके जूतों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
वार्नर सोशल मीडिया पर डालते रहते हैं वीडियो
वार्नर हमेशा सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वह अपनी बेटियों के साथ डांस और मस्ती करते हुए फोटो और वीडियो शेयर करते हैं। वहीं वॉर्नर को भारतीय फिल्मों से भी बहुत ज्यादा लगाव है। वह कभी बॉलीवुड की फिल्मों के गानों पर डांस करते हुए तो कभी डॉयलॉग बोलते हुए वीडियो शेयर करते रहते हैं।
वार्नर ने दो महीने पहले इंस्टाग्राम अकाउंट पर शाहरुख खान की मूवी पठान का एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें वह एकदम शाहरुख की तरह लग रहे हैं।
दिल्ली कैपिटल्स को पहले मैच में मिली है हार
दिल्ली कैपिटल्स की IPLके 16वें सीजन में शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स से हार का सामना करना पड़ा था। शनिवार को खेले गए मैच में लखनऊ ने दिल्ली के खिलाफ 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। काइल मेयर्स ने 38 गेंद में 73 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं, दिल्ली की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई। दिल्ली की टीम 143 रन ही बना सकी। उसे 50 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान डेविड वॉर्नर 48 गेंदों पर 56 रन की पारी खेली।
पंत की गैरमौजूदगी में वार्नर को सौंपी गई है कप्तानी
पंत का पिछले साल 31 दिसंबर को कार एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें पंत को गंभीर चोटें आई थी। उनके घुटने का भी ऑपरेशन किया गया है। वह फिलहाल रेस्ट कर रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली की कप्तानी वार्नर को सौंपी गई है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.