विंबलडन 2021: डिफेंडिंग चैंपियन जोकोविच तीसरे राउंड में पहुंचे; उलटफेर का शिकार हुईं वर्ल्ड नंबर-7 बियांका, 58वें नंबर की कॉर्नेट ने हराया
- Hindi News
- Sports
- Wimbledon 2021 Novak Djokovic Roger Federer Bianca Andreescu Wimbledon Results News Updates
लंदन10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया की नंबर-7 बियांका एंद्रिस्क्यू को फ्रांस की वर्ल्ड नंबर-58 एलिजे कॉर्नेट ने सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से शिकस्त दी।
विंबलडन में बुधवार को डिफेंडिंग चैंपियन और वर्ल्ड नंबर-1 नोवाक जोकोविच ने अपना दूसरा राउंड जीत लिया है। उन्होंने सिंगल्स में साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन को आसानी के साथ 6-3, 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। यह मुकाबला एक घंटा और 41 मिनट तक चला। अब जोकोविच का अगला मुकाबला इटली के एंड्रीज सेप्पी या अमेरिका के डेनिस कुडला से होगा।
हालांकि, वुमन्स सिंगल्स में कनाडा की बियांका एंद्रिस्क्यू उलटफेर का शिकार हुईं। दुनिया की नंबर-7 बियांका को फ्रांस की वर्ल्ड नंबर-58 एलिजे कॉर्नेट ने हराया। एक घंटा 22 मिनट चले मुकाबले में कॉर्नेट ने बियांका को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। बियांका एकमात्र ग्रैंडस्लैम यूएस ओपन जीत सकी हैं, जो उन्होंने 2019 में अपने नाम किया था।
तीसरे राउंड में कॉर्नेट का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमजानोविक के साथ होगा। अजला ने अपने दूसरे राउंड में बेल्जियम की ग्रीट मिनेन को शिकस्त दी।
फेडरर ने कड़ी टक्कर के बाद मैच जीता
20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर को पहले राउंड में कड़ी चुनौती मिली। उन्हें यह टक्कर फ्रांस के एड्रियन मानारिनो ने दी। हालांकि, 39 साल के फेडरर ने यह मुकाबला 6-4, 6-7, 3-6, 6-2 से जीत लिया। अब अगले राउंड में वर्ल्ड नंबर-8 फेडरर की टक्कर फ्रांस के वर्ल्ड नंबर-56 रिचर्ड गेसक्यूट से होगी।
ज्वेरेव ने पहला राउंड जीता
वर्ल्ड नंबर-6 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने भी पहला पड़ाव पार कर लिया है। उन्होंने पहले राउंड में नीदरलैंड के टेलोन ग्रीक्सपूर को 6-3, 6-4, 6-1 से शिकस्त दी। टेलोन का यह दूसरा ग्रैंडस्लैम है। ज्वेरेव का अगले राउंड में मुकाबला अमेरिका के टेनीज सेंडग्रेन से होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.