विम्बलडन सेमीफाइनल से हटे चोटिल राफेल नडाल: किर्गियोस फाइनल में, नोवाक जोकोविच की राह आसान
- Hindi News
- Sports
- Wimbledon Results Update; Nadal Pulled Out Of Wimbledon Semi finals
लंदनकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
दूसरी सीड राफेल नडाल साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन से हट गए हैं। शुक्रवार को सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक पहले वर्ल्ड नंबर-4 खिलाड़ी नडाल ने अपना नाम वापस ले लिया। गुरुवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके पेट में दिक्कत थी।
यदि यह चोट बढ़ जाती तो उन्हें दो-तीन महीने के लिए कोर्ट से बाहर होना पड़ता। ऐसे में नडाल ने विम्बलडन से हटने का फैसला लिया। नडाल ने कहा, ‘मैं इस दर्द के साथ दो मैच जीतने की कल्पना नहीं कर सकता। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज टाइटल के बजाय खुशी है, हालांकि हर कोई जानता है कि मैंने इसमें कितना प्रयास किया। क्योंकि मैं दो से तीन महीने के लिए खेल से बाहर होने का जोखिम नहीं उठा सकता।
22 बार के ग्रैंड स्लैंड चैंपियन विम्बलडन के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। उन्होंने एक महीने पहले फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है।
नडाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुद के हटने की जानकारी दी।
ट्रॉफी से पहले जोकोविच के सामने दो चुनौतियां
नडाल के हट जाने से वर्ल्ड नंबर-3 नोवाक जोकोविच के जीत की राह आसान हो गई है। हालांकि टाइटल तक पहुंचने के लिए सर्बियाई स्टार को अभी दो मुकाबले जीतने हैं। एक सेमीफाइनल और दूसरा फाइनल। याद दिला दें कि पिछले माह हुए फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में नडाल ने जोकोविच को 6-2, 4-6, 6-2, 7-6 से हराते हुए बाहर का रास्ता दिखाया था।
किर्गियोस फाइनल में, खिताबी मुकाबला जोकोविच-नारी के विनर से
36 साल के स्पेनिश खिलाड़ी के हटने से ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस फाइनल में पहुंच गए हैं। उनका सामना दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच और कैमरून नारी के विजेता से होगा।
जेबुअर-रिबाकिना विमेन सिंगल्स के फाइनल में
तुनिशिया की ओंस जेबुआर और कजाखिस्तान की एलेना रिबाकिना ने विमेन सिंगल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दोनों के बीच 9 जुलाई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। जेबुआर तात्याना मारिया को 6-2, 3-6, 6-2 से हराया। जबकि रिबाकिना ने सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.