शाहीन ने गुरबाज को फेंकी अंगूठा तोड़ यॉर्कर: साथी के कंधे पर लदकर पवेलियन लौटा अफगानी ओपनर
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- PAK Vs AFG T20 World Cup Warm Up Match Update; Shaheen Afridi Yorker Injured Rahmanullah Gurbaz
ब्रिस्बेन3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। 22 साल के युवा पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस समय घातक गेंदबाजी कर रहे हैं। बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच वार्मअप मुकाबले में उनकी एक यार्कर ने अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमान उल्लाह गुरबाज की एड़ी तोड़ दी है। बॉल इतनी खतरनाक थी कि अफगानी ओपनर को साथी खिलाड़ी की पीठ पर लदकर पवेलियन जाना पड़ा।
मुकाबले में शाहीन को 2 विकेट मिले हैं। उन्होंने चार ओवर में 29 रन खर्च किए। यहां अफगानिस्तान ने पहले खेलते हुए 154/6 का स्कोर खड़ा किया। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 155 रन बनाने होंगे।
यहां बता दें कि 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होना है। मेलबर्न में होने वाले इस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को शाहीन शाह अफरीदी की गेंदों को संभलकर खेलना होगा।
रहमान उल्लाह गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
तैयारियों को अंतिम रूप दे रही टीमें
सभी टीमें इन दिनों वार्मअप मैच खेलकर अपनी-अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। आज दोपहर 1:30 बजे से भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा।
चोट के बाद साथी खिलाड़ी पीठ में लादकर बाहर पहुंचाया।
पहले मुकाबले में खाली हाथ रहे थे अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान के पहले वार्मअप मैच में खाली हाथ रहे थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो ओवर गेंदबाजी की और 7 रन खर्च किए थे। इस मैच में पाकिस्तान को 6 विकेट पराजय झेलनी पड़ी थी।
चोट से उबरे हैं, एशिया कप से बाहर थे
अफरीदी चोट से उबरकर आए हैं। वे एशिया कप में टीम का हिस्सा नहीं थे। उनके घुटने में चोट लगी थी। वे अगस्त में गाल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ चोटिल हो गए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.