सिद्रा अमीन ने पाकिस्तान का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया: आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में नाबाद 176 रन की पारी खेली
लाहौर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की ओपनर सिद्रा अमीन ने आयरलैंड विमेन टीम के खिलाफ 176 रन की नाबाद पारी खेली। यह पाकिस्तान विमेन के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है। आयरलैंड के खिलाफ 3 वनडे सीरीज का पहला मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को ओपनर सिद्रा अमीन और मुनीबा अली ने मजूबत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन की पार्टनरशिप की। यह किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान की सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। मजबूत शुरुआत के दम पर पाकिस्तान ने 50 ओवर में 3 विकेट पर 335 रन बनाए। 336 रन के टारगेट का पीछा कर रही आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पावरप्ले के 30 ओवरों में 4 विकेट खोकर 121 रन बनाए।
दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकीं
पाकिस्तानी ओपनर का 151 बॉल पर 176 रन का स्कोर महिला वनडे क्रिकेट का पांचवां सबसे बड़ा इंडिविजुअल स्कोर है। भारत की दीप्ति शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ ही 2017 में 188 रन बनाए थे। श्रीलंका की कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 2017 में ऑस्ट्रेलिया को 178 रन मारे थे। वे इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
विमेन वनडे क्रिकेट में 2 डबल सेंचुरी भी लगी हैं। ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की अमेलिया केर और ऑस्ट्रेलिया की बिलेंडा क्लार्क ने बनाए। केर ने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 232 रन की नॉटआउट पारी खेली थी। वहीं, क्लार्क ने 1997 में डेनमार्क महिला टीम के खिलाफ 229 रन का नॉटआउट स्कोर बनाया था।
पाकिस्तान के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप
सिद्रा अमीन ने ओपनर मुनीबा अली के साथ पहले विकेट के लिए 212 बॉल पर 221 रन की पार्टनरशिप की। यह किसी भी विकेट के लिए पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी है। उनसे पहले बिसमाह मरूफ और निदा दार ने चौथे विकेट के लिए 181 रन की पार्टनरशिप की थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी मुनीबा अली और सिद्रा अमीन ही हैं। दोनों ने श्रीलंका विमेन के खिलाफ पहले विकेट के 158 रन की पार्टनरशिप की थी।
150+ बनाने वाली पहली पाकिस्तानी बैटर
महिला वनडे में अमीन से पहले किसी भी पाकिस्तानी बैटर ने 150 प्लस का स्कोर नहीं बनाया। उनसे पहले जावेरिया खान का 133 नॉट आउट का स्कोर किसी भी पाकिस्तानी बैटर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था। जो उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ बनाया था।
इतना ही नहीं, पाकिस्तान विमेन टीम के लिए अब तक केवल 7 ही बैटर वनडे में सेंचुरी जड़ सकी हैं। इनमें से 2 आज के मैच में लगी। सिद्रा अमीन के नाम 3 और जावेरिया खान के नाम कुल 2 सेंचुरी हैं। बाकी 2 शतक नैन अबीदी और मुनीबा अली ने लगाए।
अमीन के नाम 4 फिफ्टी, 3 सेंचुरी
2011 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाली सिद्रा अमीन ने टीम के 49 वनडे और 32 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। वनडे में अमीन ने 3 सेंचुरी और 4 फिफ्टी समेत 1180 रन बनाए हैं। टी-20 में अमीन ने 80.21 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए हैं।
पहली बार पाकिस्तान पहुंची है आयरिश टीम
आयरलैंड की महिला टीम 3 वनडे और 3 टी-20 इंटरनेशनल की सीरीज खेलने के लिए पहली बार पाकिस्तान पहुंची है। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में उनके सभी मैच खेले जाएंगे। 4 नवंबर को पहले वनडे के बाद 6 और 9 को बाकी 2 मैच होंगे। 12, 14 और 16 नवंबर को टी-20 सीरीज के तीनों मैच खेले जाएंगे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.