सेंचुरियन फतह का जश्न: साउथ अफ्रीकी लोगों के साथ अश्विन, सिराज का धमाकेदार डांस; शर्मीले पुजारा भी थिरक उठे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa: Virat Kohli, Cheteshwar Pujara, Ravichandran Ashwin Dance After Centurion Victory With South Africa People
सेंचुरियन5 मिनट पहले
सेंचुरियन में टीम इंडिया की पहली जीत के बाद दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने जीत के जश्न का एक वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो के साथ अश्विन ने लिखा, ‘मैच के बाद की तस्वीरें पोस्ट करने की परंपरा काफी बोरिंग हो गई हैं, इसलिए पुजारा ने फैसला किया कि वह पहली बार डांस के साथ इसे यादगार बनाएंगे। साथ में हैं मोहम्मद सिराज और आपका अपना अश्विन शानदार जीत।’
वीडियो में ये खिलाड़ी साउथ अफ्रीकी लोगों के साथ जमकर डांस करते और जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। टीम इंडिया के सबसे शर्मीले क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी डांस करने से खुद को रोक नहीं पाए। वो भी खूब थिरक रहे हैं।
2018 में कोहली ने पुजारा के साथ डांस किया था
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में साल 2018 में पहली बार सीरीज जीत के बाद जश्न में डूब गई थी। विराट कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया का घमंड 71 साल टूटा था।
जीत के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने मैदान पर ही जमकर डांस किया था। उस समय चेतेश्वर पुजारा डांस में शामिल नहीं हो पा रहे थे। वो डांस करने से हिचकिचा रहे थे। यह देख पंत ने हाथ पकड़कर उन्हें डांस करवाया था। कप्तान विराट कोहली भी उनके बगल में डांस करते हुए उनका जोश बढ़ाते नजर आए थे।
पहले टेस्ट में मोहम्मद शमी ने 200 विकेट पूरे किए। टीम इंडिया ने जीत के बाद उनके लिए केक काटा।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेला गया पहला टेस्ट टीम इंडिया ने 113 रन से जीत लिया। यह सेंचुरियन में टीम इंडिया की पहली जीत थी। अफ्रीका के सामने 305 रनों का टारगेट था। इसके जवाब में टीम 191 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई।
महारिकॉर्ड की बराबरी
जीत के साथ ही विराट एंड कंपनी ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इसी के साथ विराट की सेना ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सेंचुरियन 56वां ऐसा मैदान बना, जहां टीम इंडिया ने कोई टेस्ट मैच जीता हो। इसके साथ ही भारत ने सबसे ज्यादा ग्राउंड पर टेस्ट जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.