सोनू सूद, जिमी शेरगिल, आयुष्मान खुराना जयपुर में खेलेंगे क्रिकेट: टी-20 मैच टेस्ट क्रिकेट के नियमों से खेला जाएगा, जानें कब शुरू हो रही लीग
जयपुर5 मिनट पहले
राजस्थान के खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। IPL से पहले राजस्थान में CCL (सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग) होने जा रहा है। इसमें सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, सोनू सूद, जिमी शेरगिल, आयुष्मान खुराना जैसे 100 से ज्यादा सेलिब्रिटी खेलने जा रहे हैं। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में 25 और 26 फरवरी (2 दिन) को 4 मैच खेले जाएंगे। जहां म्यूजिक की बीट्स पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर प्लेयर्स को चीयरअप करते नजर आएंगे।
मैच के बाद सेलिब्रिटी नाइट का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें बॉलीवुड स्टार जयपुराइड्स के साथ पार्टी करेंगे। हालांकि आफ्टर मैच पार्टी में चुनिंदा लोगों को ही एंट्री मिल पाएगी। 2 दिन तक चलने वाले इस मैच के दौरान सभी सेलिब्रिटीज जयपुर में ही रहेंगे।
टेस्ट के फॉर्मेट पर होगा टी-20 मैच
जयपुर में पहली बार होने जा रहे CCL के T-20 मैच को टेस्ट मैच के फॉर्मेट पर खेला जाएगा। राजस्थान में सीसीएल के आयोजक संदीप गुप्ता ने भास्कर को बताया- हर मैच में 10-10 ओवर की चार इनिंग खेली जाएगी। इसमें 10 ओवर समाप्त होने के बाद दूसरी टीम को 10 ओवर खेलने का मौका दिया जाएगा। फिर 10 ओर पहले वाली टीम खेलेगी। इसके बाद आखिरी के 10 ओवर दूसरी टीम खेलेगी। रन का कैलकुलेशन टेस्ट मैच की तरह होगा। अगर बैटिंग करने वाली टीम शुरुआती 10 ओवर में ही ऑल आउट हो जाती है तो उसे दूसरी इनिंग खेलने का मौका नहीं मिल पाएगा।
जयपुर के SMS स्टेडियम में दो दिन खेले जाएंगे मैच।
जयपुर में होंगे 4 मैच
- 25 फरवरी जयपुर SMS स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे तेलुगु वॉरियर्स का मुकाबला चेन्नई राइनोस से होगा।
- 25 फरवरी जयपुर SMS स्टेडियम में शाम 7 बजे भोजपुरी दबंग्स का मुकाबला पंजाब दे शेर से होगा।
- 26 फरवरी जयपुर SMS स्टेडियम में दोपहर 2:30 बजे केरल स्ट्राइकर्स का मुकाबला कर्नाटक बुलडोजर से होगा।
- 26 फरवरी जयपुर SMS स्टेडियम में शाम 7 बजे मुंबई हीरोज का मुकाबला बंगाल टाइगर्स से होगा।
500 से 25 हजार रुपए तक का टिकट
जयपुर में पहली बार होने जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के मैच को देखने के लिए जयपुराइट्स को 500 रुपए से लेकर 25,000 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। इसमें सबसे सस्ता 500 रुपए का टिकट ईस्ट ओर नॉर्थ स्टैंड का है। वहीं सबसे महंगा टिकट प्लेयर्स डगआउट के पीछे बने सेलिब्रिटी मंडप का होगा। जहां से मैच देखने के लिए 25,000 रुपए तक खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि टिकट की कीमत बढ़ने के साथ ही सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी। मैच के दौरान 1500 रुपए के टिकट के साथ ही दर्शकों को खाने की सुविधा उपलब्ध होगी।
टिकट | कीमत |
ईस्ट स्टैंड | 500 |
नॉर्थ स्टैंड | 1,500 |
साउथ स्टैंड | 2,000 |
ईस्ट लॉन | 2,000 |
नॉर्थ ईस्ट- उत्तर पश्चिम लॉन | 2,500 |
वेस्ट रूफ टॉप | 4,000 |
वेस्ट कॉर्पोरेट बॉक्स | 5,000 x 6 |
प्रेसिडेंट बॉक्स वेस्ट-ईस्ट बॉक्स | 15,000 |
प्रेसिडेंट बॉक्स-गैलरी | 20,000 |
सेलिब्रिटी मंडप | 25,000 |
2003 में हुई थी शुरुआत
सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की शुरुआत फिल्म जगत के सितारों को क्रिकेट मैदान पर उतारने के साथ ही 2003 में हुई थी। 2010 में यह औपचारिक तौर पर टी-20 फॉर्मेट को अपनाकर प्रचलित हुआ। इसमें आठ अलग-अलग टीमें हिस्सा लेती हैं और आईपीएल की तर्ज पर ही इसके फ्रेंचाइजी ऑनर भी हैं। इस क्रिकेट लीग में सोनू सूद, रितेश देशमुख, सोहेल खान साउथ के कई सुपरस्टार जुड़े हुए हैं। इसमें बंगाल, भोजपुरी दबंग, मुंबई हीरोज, चेन्नई, कर्नाटक, पंजाब और तेलुगु वॉरियर्स की कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी।
CCL में 8 टीमें होंगी शामिल
- मुंबई हीरोज – सुनील शेट्टी, आफताब शिवदासानी, सोहेल खान, बॉबी देओल, जय भानुशाली, साकिब सलीम, शब्बीर अहलूवालिया, राजा भैरवानी, शरद केलकर अपूर्व लखिया, समीर कोचर सिद्धांत मुले फ्रेडी दारूवाला, वत्सल सेठ आदर्श बालकृष्ण, रजनीश दुगली. निशांत दडिया, नवदीप तोमर, संदीप जुवाटकर, जतिन सरना और अमित सियाल।
- पंजाब दे शेर – सोनू सूद, जिमी शेरगिल, आयुष्मान खुराना, गुरप्रीत घुग्गी, बिन्नू ढिल्लों, जस्सी गिल, राहुल देव, गेवी चहल देव खरीद, गुलजार चाहर बल राय आर्यमान सप्रू नवराज हंस, युवराज हंस, मुकुल देव, अर्जन बाजवा और हरमीत सिंह।
- भोजपुरी दबंग – मनोज तिवारी, रवि किशन, विक्रांत सिंह, आदित्य ओझा, असगर खान, अयाज खान, जय यादव, विकास सिंह रिप्पन, अजय शर्मा, शैलेश सिन्हा, दिनेश लाल यादव, प्रवेश लाल यादव, उदय तिवारी, अंशुमान सिंह राजपूत, खेसारी लाल यादव, विकास झा देवावराय और सुधीर सिंह।
- बंगाल टाइगर्स – उदय, इंद्राशी, मोहन, सुमन, जॉप, जो यूसुफ, जीतू कमल, जैमी, रत्नदीप घोष, आनंद चौधरी, सेंडी, जादित्य रॉय बनर्जी, अरमान अहमद, मंटी, राहुल मजूमदार, गौरव चक्रवर्ती दोनी और सौरव दास।
- चेन्नई राइनोस – आर्य, विष्णु विशाल, जिवा, विक्रांत, शांतनु, पृथ्वी, अशोक सेलवन, कलाई जरासन, मिर्ची शिव, भरत निवास, रमण, सत्य, दशरथन, शरण, आधव और बालानन।
- केरल स्ट्राइकर्स – कुचाको बोदन, आसिफ अली राजीव पिल्लई, उन्नी मुकुंदम, अर्जुन नंदकुमार, इंद्रजीत सुकुमारन, सिद्धार्थ मेनन, मणिकून विजय येसुदास, शफीक रहमान विवेक गोपन, सेजु कुरुप विनू मोहन, निखिल के मेनन, प्रो कलाभवन, एंटनी पेपे जीन पॉल ताल, संजू शिवराम बिजू विल्सन और प्रशांत।
- कर्नाटक बुलडोजर – प्रदीप, राजीव एच, सुदीप किच्चा सुनील राय, जयराम कार्तिक, प्रताप, प्रसन्मा. शिव राजकुमार गणेश, कृष्णा और लोकेश, चंदन, अर्जुन योगी, निरूप भंडारी, नंद किशोर और सागर गोडा।
- तेलुगु वारियर्स – अखिल अक्किनेनी, सचिन जोशी, अश्विन दायू धरम, आदर्श, नंदा किशोर निखिल, रघु सम्राट तारक, रत्न, तरुण, विश्व, प्रिंस, सुशांत, खय्यूम और हरीश।
ये भी पढ़ें
जयपुर-जोधपुर के मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगे फिल्मी सितारे:पहली बार दो स्टेडियम में होगी CCL, सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख और सोनू सूद आएंगे
यह फोटो जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का है, जहां जनवरी महीने में रणजी मैच का आयोजन किया गया था। अब सीसीएल की भी मेजबानी मिली है।
6 महीने बाद एक बार फिर से राजस्थान के दो बड़े शहरों में क्रिकेट मैच होने जा रहे हैं। इस बार जयपुर के एसएमएस और जोधपुर के बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में सेलिब्रिटी उतरेंगे। दोनों शहरों को पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की मेजबानी मिली है। इन दोनों मैदान में सुनील शेट्टी, रितेश देशमुख, सोनू सूद और मनोज तिवारी चौके-छक्कों की बरसात करते हुए नजर आएंगे। (पूरी खबर पढ़ें)
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.