सौराष्ट की शेष भारत पर 92 रन की लीड: ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के तीसरे दिन चार बल्लेबाजों ने जमाई हाफ सेंचुरी, उमरान को नहीं मिला विकेट
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Four Batsmen Scored Half Century On The Third Day Of Irani Trophy Match, Umran Did Not Get The Wicket
राजकोट12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौराष्ट्र ने ईरानी ट्रॉफी मुकाबले के दिन जोरदार वापसी की। दूसरे दिन की समाप्ति तक पारी की हार का खतरा झेल रही सौराष्ट्र ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 8 विकेट खोकर 368 रन बनाए लिए और शेष भारत के ऊपर 92 रन की लीड हासिल कर ली।
मैच पर अब भी शेष भारत की पकड़ बरकरार है लेकिन सौराष्ट्र के पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन फाइटबैक के जरिए टीम को कुछ हद तक मुकाबले में वापस ला दिया है। सौराष्ट्र की ओर से सोमवार को शेल्डन जैकसन (71), अर्पित वासवदा (55), प्रेरक मांकड (72) और कप्तान जयदेव उनादकट (नाबाद 78) ने हाफ सेंचुरी जमाई।
87 रन बनाने में गिर गए थे 5 विकेट
पहली इनिंग्स के आधार पर 276 रन से पिछड़ने वाली सौराष्ट्र की टीम दूसरी इनिंग में भी लड़खड़ा गई थी। 87 रन पर आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। इसके बाद शेल्डन जैक्सन और पुछल्ले बल्लेबाजों ने मिलकर टीम को पहले पारी की हार से बचाया और फिर बढ़त भी दिला दी। इससे पहले सौराष्ट्र के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा मैच में दूसरी बार फेल हुए। वे सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हुए। धर्मेंद्र सिंह जडेजा भी 25 रन ही बना सके।
प्रेरक ने 83 गेंदों का सामना कर 72 रन बनाए।
छठे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप
एक समय लगने लगा कि सौराष्ट्र की इनिंग्स से हार तय है। लेकिन, जैक्सन और अर्पित ने स्कोर को 87/5 से आगे बढ़ाते हुए 204 रन तक पहुंचा दिया। जैक्सन और अर्पित के बीच छठे विकेट के लिए 117 रन की पार्टनरशिप हुई। जैक्सन 117 गेंदों का सामना कर 71 रन बनाकर आउट हो गए। अर्पित ने 127 गेंदों का सामना कर 55 रन बनाए।
8 वें विकेट के लिए प्रेरक और जयदेव के बीच 144 रन की पार्टनरशिप
प्रेरक मांकड़ और जयदेव उनादकट के बीच 8वें विकेट के लिए 144 रन की पार्टनरशिप
प्रेरक मांकड और कप्तान जयदेव उनादकट की जोड़ी ने स्कोर को 359 तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच 144 रन की पार्टनरशिप हुई। प्रेरक 83 गेंदों का सामना कर 72 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं जयदेव उन्नाकट 78 रन बनाकर नाबाद हैं। अब देखना है कि आखिरी दिन वह स्कोर में कितना इजाफा कर पाते हैं।
कुलदीप सेन ने 3 विकेट लिए
तीसरे दिन शेष भारत के लिए कुलदीप सेन ने 3 विकेट लिए। वहीं सौरभ कुमार, जयंत यादव और मुकेश कुमार ने 1-1 विकेट लिए। भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस पारी में अब तक एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। उन्होंने अब तक 16 ओवर की गेंदबाजी की है और 59 रन खर्च किए हैं। उमरान ने सौराष्ट्र की पहली पारी में तीन विकेट लिए थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.