हार्दिक पंड्या ने शुरू की गेंदबाजी: लंबे समय बाद गेंद के साथ एक्शन में आए नजर, NZ के खिलाफ खेलना तय!
17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलेंड के खिलाफ मुकाबले से पहले Team India के लिए एक अच्छी खबर आई है। लंबे वक्त से गेंदबाजी नहीं कर रहे हार्दिक पांड्या ने बॉलिंग की प्रैक्टिस शुरु कर दी है। उनकी फिटनेस को लेकर काफी सावल उठाए जा रहे थे। हालांकि, अब उनके वापस गेंदबाजी शुरू करने के बाद फैंस ने जरूर राहत की सांस ली होगी।
20 मिनट की गेंदबाजी
बीते दिन स्कॉटलैंड और नामीबिया के मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के ट्रेनिंग सेशन की कुछ झलक दिखाई। इस दौरान हार्दिक नेट्स पर बॉलिंग करते हुए नजर आए। पंड्या ने करीब 20 मिनट तक नेट्स पर शार्दूल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी की। उन्होंने गेंदबाजी के बाद बैटिंग कोच विक्रम राठौर के थ्रोडाउन का सामना किया।
हार्दिक ने कमर की सर्जरी के बाद से ज्यादा गेंदबाजी नहीं की थी। IPL फेज-2 के दौरान भी उन्होंने किसी भी मुकाबले में गेंदबाजी नहीं की थी। इससे पहले श्रीलंका सीरीज में भी उनको कम ही गेंदबाजी करते देखा गया था।
न्यूजीलेंड मैच में मिलेगा मौका
पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक ने गेंदबाजी नहीं की थी और जिसके चलते उनपर काफी सवाल भी उठे थे। क्रिकेट के कई जानकारों का ऐसा कहना था कि न्यूजीलेंड के खिलाफ पंड्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर शार्दूल को मौका देना चाहिए। मगर अब मैच से पहले हार्दिक का गेंदबाजी करना भारतीय टीम के लिए अच्छे संकेत हैं। साथ ही उनका बॉलिंग करना ये भी दर्शाता है कि वह न्यूजीलेंड मैच के लिए फिटनेस टेस्ट पास कर चुके हैं।
पाक के खिलाफ हुए थे चोटिल
24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले में हार्दिक पंड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे और उनकी जगह ईशान किशन को फील्डिंग करते देखा गया था। पंड्या की चोट का पता नहीं चल सका था, लेकिन उनको स्कैन के लिए भेजा गया था। पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक बल्ले से फ्लॉप रहे थे और 8 गेंदों में सिर्फ 11 रन ही बना सके थे।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.