चेन्नई-अहमदाबाद में होंगे IPL-16 के प्लेऑफ मुकाबले: 23 मई को पहला, 26 को दूसरा क्वालिफायर; नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा फाइनल
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के प्लेऑफ मुकाबलों की तारीख और वेन्यू तय हो गए हैं। IPL ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बात की जानकारी दी। चेन्नई और अहमदाबाद में क्वालिफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मिलाकर कुल 4 मैच होंगे। दोनों शहरों को 2-2 मैच दिए गए हैं।
23 मई से होंगे प्लेऑफ मैच
IPL में प्लेऑफ के कुल 4 मुकाबले होते हैं। पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर-1, तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मुकाबला होता है। क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी और हारने वाली टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम क्वालिफायर-2 में पहुंचेगी। क्वालिफायर-2 जीतने वाली टीम क्वालिफायर-1 की विजेता से फाइनल खेलती है।
IPL के नए शेड्यूल अनुसार, 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में क्वालिफायर-1 और 24 मई को चेन्नई में ही एलिमिनेटर मुकाबला होगा। 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालिफायर-2 और 28 मई को अहमदाबाद में ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
21 मई को खत्म होगा लीग स्टेज
IPL के लीग स्टेज में इस बार भी पिछली बार की तरह 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 31 मार्च से शुरू हुए लीग स्टेज के मुकाबले 21 मई (रविवार) तक चलेंगे। 21 को लीग स्टेज के आखिरी 2 मुकाबले होंगे। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 69वां और बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 70वां मैच खेला जाएगा।
लीग स्टेज खत्म होने के बाद पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें तय होंगी। यही 4 टीमें लीग स्टेज के 2 दिन बाद होने वाले प्लेऑफ मुकाबलों में हिस्सा लेंगी।
पिछली बार भी अहमदाबाद में हुआ था फाइनल
2022 में लीग स्टेज के मुकाबले महाराष्ट्र के 2 शहरों में बने 3 स्टेडियम में खेले गए थे। तब कोलकाता में क्वालिफायर-1 और एलिमिनेटर हुआ था, वहीं अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला खेला गया था। तब गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर फाइनल जीता था। इस बार भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही क्वालिफायर-2 और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
गुजरात और राजस्थान के अलावा पिछली बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपरजायंट्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया था। लेकिन लखनऊ एलिमिनेटर और बेंगलुरु की टीम क्वालिफायर-2 हार कर अगले राउंड में एंट्री नहीं कर सकी थीं।
गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर पिछला खिताब जीता था।
चेन्नई-हैदराबाद के बीच मैच जारी
IPL में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच चेपॉक स्टेडियम में मुकाबला जारी है। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। हैदराबाद की बैटिंग जारी है। मैच की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
IPL में 556 दिन बाद कोहली बने कप्तान; RCB-PBKS मैच के मोमेंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुरुवार के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 24 रन से हरा दिया। पंजाब के हरप्रीत बरार ने लगातार गेंदों में RCB के 2 टॉप प्लेयर कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेजा। नो-बॉल फेंकने के बाद सैम करन ने फाफ डु प्लेसिस से माफी मांगी। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
एपल CEO टिम कुक ने दिल्ली-कोलकाता का मैच देखा; देखें टॉप मोमेंट्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स पर 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में 5 खिलाड़ियों ने इस सीजन में पहला मैच खेला, दोनों टीमों ने कुल 6 बदलाव किए। एपल के CEO टिम कुक, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपुर और शाहरुख खान की बेटी सुहाना मैच देखने पहुंचीं। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.