अहमदाबाद में IPL फाइनल का क्रेज: दोपहर से ही हजारों की तादाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे फैंस, गुजरात में भी दिखा धोनी का क्रेज
अहमदाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अहमदाबाद में आज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल मैच होना है। मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होना है। इसे लेकर क्रिकेट फैंस में जबर्दस्त उत्साह है। इतना ही नहीं, स्टेडियम में एंट्री (5 बजे) से दो घंटे पहले से ही दर्शकों का स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गया था।
दोपहर तीन बजे से ही फैंस का स्टेडियम पहुंचना शुरू हो गया था।
गुजरात में भी धोनी के नाम की गूंज
अपनी-अपनी टीमों का सपोर्ट करने के लिए काफी संख्या में फैंस टीम की जर्सियों में नजर आए। चेन्नई टीम के सपोर्टर्स धोनी-धोनी तो वहीं, गुजरात के फैंस पंड्या-पंड्या के नाम चिल्ला रहे थे। हालांकि, स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में चेन्नई टीम के फैंस टीम की टी-शर्ट में धोनी को चीयर्स करते नजर आए।
मेट्रो में क्रिकेट फैंस की भीड़।
मेट्रो में भी मुंबई की मेट्रो जैसा दिखा नजारा
एसटी की बसों के अलावा अहमदाबाद की मेट्रो में भी मुंबई की ट्रेनों जैसा नजारा दिखाई दिया। मेट्रो ट्रेन हर राउंड में खचाखच भरी हुई थी। बता दें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक लाख 32 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है। फाइनल में पूरा स्टेडियम फुल होने के चलते आज के लिए मेट्रो ट्रेन के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया है। मेट्रो रात 1 बजे तक चक्कर लगाएगी। दोपहर से ही स्टेशन पर भारी भीड़ जमा थी। वहीं, मेट्रो ट्रेन में भी खड़े होने तक की जगह नहीं थी।
नीचे देखें, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की कुछ अन्य फोटोज…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.