नागपुर टेस्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर: दूसरे मैच में टीम इंडिया से जुड़ेंगे; बांग्लादेश में हुए थे चोटिल
स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट 9 फरवरी को शुरू होना था। अय्यर दिल्ली में 17 फरवरी को होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे। उनकी गैरमौजूदगी में BCCI ने अब तक किसी प्लेयर को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम से नहीं जोड़ा है।
रिहैब में लगेगा थोड़ा और समय
श्रेयस अय्यर पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल हो गए थे। उन्हें पीठ में चोट थी। लेकिन, उन्होंने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेली। चोट गंभीर होने के चलते उन्हें बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी भेजा गया। जहां उनका रिहैब शुरू हुआ।
बुधवार को टेस्ट सीरीज के लिए उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। जिसमें एक्सपर्ट्स ने बताया कि उन्हें पूरी तरह मैच फिट होने में थोड़ा और समय लगेगा। ऐसे में वह दिल्ली टेस्ट से पहले ही टीम के साथ जुड़ सकेंगे।
बेंगलुरु से जाने वाले थे नागपुर
बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें हल्की चोट थी। लेकिन, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी चोट बढ़ गई। वे रिहैब के लिए गए और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल सके। NCA, बेंगलुरु में रिहैब के बाद 2 फरवरी को सीधा नागपुर जाने वाले थे, जहां टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट खेलना है। लेकिन, फिटनेस इश्यू के चलते वह अब टीम के साथ नहीं जुड़ेंगे।
अय्यर की जगह कौन लेगा?
BCCI ने अब तक अय्यर के रिप्लेसमेंट के रूप में किसी भी प्लेयर को टीम में शामिल नहीं किया है। अय्यर 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थे। जिसमें सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन के रूप में मिडिल ऑर्डर बैटर के ऑप्शन मौजूद हैं। वहीं, रोहित शर्मा के साथ अगर केएल राहुल ओपनिंग करते हैं तो शुभमन गिल भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
नागपुर में 4 दिन प्रैक्टिस करेगी टीम इंडिया
भारतीय टीम नागपुर में पहले टेस्ट से पहले 6 फरवरी तक 4 दिन के लिए प्रैक्टिस करेगी। 5 फरवरी को ऑस्ट्रेलियन टीम भी नागपुर पहुंच जाएगी। टीम मंगलवार को भारत पहुंच चुकी है और इस वक्त बेंगलुरु में ही प्रैक्टिस कर रही है। 4 दिन प्रैक्टिस करने के बाद वह भी नागपुर पहुंचेंगे।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट।
स्पोर्ट्स से जुड़ीं ये खबरें भी पढ़ें…
लेफ्ट हैंडर बने हनुमा विहारी: फ्रैक्चर के बाद एक हाथ से बैटिंग की
भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी का रणजी ट्रॉफी में संघर्षपूर्ण कारनामा सामने आया है। दाएं हाथ के बैटर ने चोट के बाद बाएं हाथ से बल्लेबाजी की। मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश के कप्तान हनुमा विहारी चोटिल हो गए। उनकी कलाई में फ्रैक्चर आ गया। बावजूद इसके वे बैटिंग करने उतरे और लेफ्टी बनकर बैटिंग की। पूरी खबर पढ़कर यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.