सात्विक-चिराग करियर की बेस्ट दूसरी वर्ल्ड रैंकिंग पर पहुंचे: सिंधु का विमेंस सिंग्लस में 17वां स्थान बरकरार, मेंस में प्रणय 10वें पर
स्पोर्ट्स डेस्क18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी ने रविवार (23 जुलाई 2023) को कोरिया ओपन का खिताब जीता था।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय बैडमिंटन जोड़ी ने मंगलवार को जारी BWF की ताजा रैंकिंग में अपने करियर की बेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग हासिल कर ली। सात्विक-चिराग अपनी पिछली रैंकिंग से एक स्थान ऊपर बढ़कर पुरुष युगल की विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल, फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब और मौजूदा सीजन में इंडोनेशिया ओपन और स्विस ओपन 300 खिताब जीतने वाली सात्विक और चिराग की जोड़ी के अब 87211 अंक हैं।
चिराग-सात्विक की जोड़ी ने कोरिया ओपन का खिताब जीता
चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज की भारतीय जोड़ी ने रविवार (23 जुलाई 2023) को कोरिया ओपन का खिताब जीता था। चिराग-सात्विक की जोड़ी ने वर्ल्ड नंबर 1 फजर अल्फियान और मोहम्मद रियान की इंडोनेशियाई जोड़ी को 17-21, 21-13, 21-14 के अंतर से हराया था।
सात्विक-चिराग ने जीता लगातार दूसरा टाइटल
सात्विक और चिराग ने इस साल इंडोनेशिया सुपर 1000 और स्विस ओपन सुपर 500 खिताब जीते हैं। जून में अपने पिछले टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन को जीतने वाली भारतीय जोड़ी का यह लगातार दूसरा खिताब है। वहीं यह उनका तीसरा बीडब्ल्यूएफ 500 खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2019 में थाईलैंड ओपन और पिछले साल इंडिया ओपन जीता था।
सिंधु 17वें स्थान पर बरकरार
महिला एकल में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु 17वें स्थान पर बरकरार हैं। सिंधु सात साल में पहली बार मार्च में शीर्ष 10 की रैंकिंग से बाहर हो गई थीं। महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी भी 19वें स्थान पर बनी हुई है।
प्रणय की रैकिंग में कोई बदलाव नहीं
मेंस सिंगल्स में एचएस प्रणय 10वें स्थान पर बरकरार हैं। लक्ष्य सेन को रैंकिंग में दो स्थान का नुकसान हुआ है। वो अब 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं फॉर्म से जूझ रहे किदांबी श्रीकांत 20वें स्थान पर बने हुए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.