काव्या मारन की छलकी खुशी: पंजाब किंग्स के खिलाफ सनराइजर्स की जीत पर झूम उठीं, इस बार टीम चुनने में है काव्या की बड़ी भूमिका
मुंबई4 मिनट पहले
IPL 15 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम की जीत का सिलसिला लगातार जारी है। 2 हार 17 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए मैच में हैदराबाद ने 7 विकेट्स से जीत दर्ज की। SRH की यह इस सीजन में लगातार चौथी जीत है। SRH की को-ऑनर काव्या मारन खुशी से झूम उठीं, जब सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्करम ने पंजाब किंग्स के खिलाफ छक्का लगाकर जीत हासिल की।
काव्या मारन का यही रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। काव्या मारन लगातार खबरों में बनी रहती हैं और ग्राउंड में उनकी मौजूदगी फैन्स को बेहद पसंद आती है। काव्या मारन ने ऑक्शन के दौरान नई टीम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
हार के बाद लगे थे काव्या पर आरोप
जब IPL का ऑक्शन चल रहा था तो काव्या वहां मौजूद थीं और उन्होंने अपनी पसंद से खिलाड़ियों को चुना था। ऐसे में जब सनराइजर्स की टीम सीजन के पहले 2 मैच बुरी तरह हार गई तो ट्रोलर्स ने काव्या की क्लास लगा दी। उनका कहना था कि डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी को रिलीज करके सनराइजर्स ने बहुत गलत किया। ऐसे में काव्या को वॉर्नर को फोन कर माफी मांगनी चाहिए।
टीम की हार पर काव्या मारन अक्सर भावनाओं पर काबू नहीं रख पातीं ।
2 मुकाबलों में हार के बाद काव्या मारन दुखी नजर आईं। कई बार तो उन्होंने अपना हाथ निराशा में तेजी से झटका और अपने बल्लेबाजों के खराब शॉट सेलेक्शन पर नाराजगी जाहिर की। हालांकि काव्या ने कभी मीडिया के सामने कुछ नहीं बोला । ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें अपनी टीम पर यकीन था कि वह वापसी जरूर करेगी। आखिरकार काव्या का भरोसा रंग लाया और टीम ने लगातार 4 मुकाबले जीतकर उन्हें मुस्कुराने का मौका दे दिया।
उमरान के दम पर जीता हैदराबाद
17 अप्रैल को हुए हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के मुकाबले में पंजाब ने पहले बैटिंग की। PBKS ने शिखर धवन की कप्तानी में 151 का स्कोर बनाया। पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। हैदराबाद की ओर से एडन मार्करम ने 41 रन बनाए।
इस सीजन IPL में कमाल का प्रदर्शन कर रहे उमरान को हैदराबाद ने रिटेन किया था।
मार्करम ने अपनी पारी में 4 चौके और एक छक्का लगाया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इस मैच में एक बार फिर उमरान मलिक ने अपना कमाल दिखाया। उमरान ने चार ओवरों में 28 रन देकर 4 विकेट लिए। सबसे खास पारी का आखिरी ओवर रहा, जिसमें उमरान ने एक भी रन नहीं दिया और तीन विकेट झटके। इसके अलावा आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर एक रन-आउट भी हुआ। किसी IPL मैच के आखिरी ओवर में ऐसा पहली बार हुआ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.