KKR Vs DC फैंटेसी-11 गाइड: पृथ्वी शॉ को कप्तान बनाना दिला सकता है बंपर पॉइंट्स, कमिंस का ऑलराउंड प्रदर्शन हो सकता है गेम चेंजर
18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL के 15वें सीजन का 19वां मुकाबला आज कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। 2 बार की IPL विजेता KKR अपने पहले खिताब की तलाश में लगी DC से भिड़ेगी। ऐसे में आज पहली जीत के लिए दोनों ही टीमें जी-जान लगा देंगी। इस बड़े मुकाबले की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को अधिक से अधिक पॉइंट्स जीतने के लिए फैंटेसी इलेवन की टीम में शामिल किया जा सकता है।
विकेटकीपर
ऋषभ पंत को फैंटेसी टीम के इकलौते विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है। पंत ने कोलकाता के खिलाफ 12 मुकाबलों में 139 की स्ट्राइक रेट से 274 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 28 चौके और 10 छक्के निकले हैं। IPL 15 में भी पंत अच्छे टच में दिखे हैं और ऐसे में आज उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। दिलचस्प है कि श्रेयस अय्यर ने ऋषभ को कप्तानी सौंपे जाने के कारण ही दिल्ली की टीम छोड़ी थी। ऐसे में पंत अपनी कप्तानी को श्रेयस से बेहतर साबित करना चाहेंगे।
बल्लेबाज
डेविड वार्नर, श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ और नीतीश राणा को आज के मुकाबले में बल्लेबाजों के रूप में फैंटेसी टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है। डेविड वार्नर ने कोलकाता के खिलाफ 24 मुकाबलों में 146 की स्ट्राइक रेट से 915 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक के अलावा 86 चौके और 38 छक्के निकले हैं। आज सीजन का दूसरा मुकाबला खेलते हुए वह बल्ले से भौकाल मचा सकते हैं। कल तक दिल्ली के मध्यक्रम की शान रहे श्रेयस आज उसी दिल्ली को हराने के लिए बेताब होंगे।
एनरिक नॉर्त्या और अक्षर पटेल जैसे बॉलर्स के खिलाफ श्रेयस ने नेट्स में काफी बल्लेबाजी की है और ऐसे में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। कोलकाता के खिलाफ 170 की स्ट्राइक रेट से 341 रन जड़ चुके आज के पृथ्वी मैच में गेमचेंजर की भूमिका में दिख सकते हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 99 रहा है। लंबे-लंबे छक्कों के जरिए मुकाबले का रुख बदलने के लिए मशहूर नीतीश राणा दिल्ली के खिलाफ 15 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 448 रन बनाए हैं। आज भी वो काफी फैंटेसी पॉइंट्स दिला सकते हैं।
ऑलराउंडर
आंद्रे रसेल और पैट कमिंस की करिश्माई जोड़ी आज के मुकाबले में पॉइंट्स की बंपर बारिश कर सकती है। 31 गेंदों पर 8 छक्कों और 2 चौकों की मदद से रसेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाकर 138 के चेज को केवल 14.3 ओवर्स में पूरा कर दिया था। रसेल का मसल पावर आज दिल्ली के गेंदबाजों पर भी सितम ढा सकता है।
मुंबई का खेमा जब रसेल का विकेट लेकर जीत के प्रति आश्वस्त हो गया था, उस वक्त कमिंस आए और 15 गेंदों पर नॉट आउट 56 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया। मुकाबले के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हम कोलकाता से नहीं बल्कि कमिंस से हार गए। आज भी हो सकता है कि दिल्ली वाले रसेल के खिलाफ प्लानिंग करते रह जाएं और कमिंस कमाल कर जाए।
बॉलर
सुनील नरेन, एनरिक नॉर्त्या,उमेश यादव और रसिक सलाम डार गेंदबाजों के रूप में काफी फैंटेसी पॉइंट्स आपके नाम कर सकते हैं। कैरिबियाई मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6.89 की इकॉनमी से 19 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट परफॉर्मेंस 13 रन देकर 4 विकेट चटकाना रहा है। एनरिक नॉर्त्या को सीजन के पहले मैच में 2 बीमर करने के कारण बॉलिंग से हटा जरूर हटा दिया गया लेकिन मुंबई के खिलाफ 7.39 की इकॉनमी से उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं। रबाडा की बजाय नॉर्त्या को दिल्ली ने ऑक्शन से पहले रीटेन किया था। ऐसे में वह भरोसे पर खरा उतरने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।
उमेश यादव के लिए यह सीजन किसी खूबसूरत सपने की तरह रहा है। ओपनिंग मैच में लास्ट ईयर के ऑरेंज कैप विनर ऋतुराज गायकवाड़ को अपने पहले ही ओवर में चलता करने के बाद उमेश ने रुकने का नाम नहीं लिया है। अबतक 4 मुकाबलों में 9.33 की औसत से 9 विकेट ले चुके उमेश के सर पर फिलहाल पर्पल कैप सजी हुई है। आज भी वह विकेट के दोनों तरफ स्विंग कराते हुए रफ्तार से कहर बरपा सकते हैं। रसिक सलाम डार डेब्यु करते हुए अच्छी लय में नजर आए। वह 8वें नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें मौका देना फैंटेसी पॉइंट्स के लिए लाभकारी होगा।
कप्तान के रूप में पृथ्वी शॉ और उप-कप्तान के रूप में पैट कमिंस को चुन सकते हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.