जालंधर पहुंचे क्रिकेटर क्रिस गेल: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज स्पोर्ट्स कंपनी में आए, बोले- यहां आकर अच्छा लगा
- Hindi News
- Local
- Punjab
- Jalandhar
- International Cricketer Chris Gale Visit Jalandhar Sports Market, Gale Reached Renowned Company Sportan Making Cricket Goods In Basti Area, Jalandhar West MLA Shital Angural Welcome Him
जालंधर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टार और वेस्टइंडीज के आलराउंडर खिलाड़ी क्रिस गेल आज जालंधर की स्पोर्ट्स मार्केट में पहुंचे हैं। क्रिस गेल जालंधर में क्रिकेट का सामान बनाने वाली एक नामी कंपनी के बस्ती क्षेत्र दफ्तर में पहुंचे। वहां पर उनका कंपनी के प्रबंधकों के साथ-साथ स्थानीय विधायक शीतल अंगुराल ने स्वागत किया।
क्रिस गेल का गर्मजोशी के साथ स्वागत
यहां पहुंचने के बाद क्रिस गेल ने क्रिकेट के सामान से जुड़ी जानकारियां ली। इसके अलावा कंपनी की तरफ से बनाए जा रहे प्रोडक्ट्स के बारे में भी पूछा।
स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को बताया अच्छा कदम
क्रिस गेल को जालंधर में बताया गया कि जालंधर में पंजाब सरकार स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने जा रही है। उसकी तैयारियां की जा रही हैं। इस क्रिस गेल ने पंजाब सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कदम है। स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनने से युवाओं की ऊर्जा किसी गलत जगह पर लगने की बजाय सही दिशा में लगेगी।
जालंधर में पहली बार आया अच्छा लगा
रन मशीन कहे जाने वाले वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल ने कहा कि उन्होंने जालंधर में बने बल्लों से रिकॉर्ड तो खूब बनाए, लेकिन इस नगरी को देखने आज पहली बार मौका मिला। IPL टूर्नामेंट के दौरान भी भारत में जालंधर के आसपास खेल कर चले गए उनकी तमन्ना थी कि वह एक बार स्पोर्ट्स को समर्पित शहर को जरूर देखें। उनका सौभाग्य है कि आज वह खेल के सामान को लेकर जालंधर में आए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.